Bihar News: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों के हड़ताल से हाहाकार मच गया है। डॉक्टरों के हड़ताल से ओपीडी सेवा बाधित हो गया है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार एनएमसीएच के वर्ष 2019 बैच के प्रशिक्षु डॉक्टरों स्टाइपेंट की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
ओपीडी सेवा बाधित
इसी बड़ी में बुधवार यानी आज प्रशिक्षु डॉक्टरों ने अस्पताल के ओपीडी सेवा को बाधित कर दी। सुबह से ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद रखा गया है। जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। वहीं प्रशिक्षु चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें 4 से 5 महीने से स्टाइपेंड नहीं मिला है। उनकी मांग पर केवल अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है। अधीक्षक का कहना है कि इस मद में राशि अभी विभाग द्वारा नहीं मिली है।
इसरजेंसी सेवा जारी
हालांकि प्रशिक्षु डॉक्टरों के हड़ताल के बावजूद भी इमरजेंसी सेवा जारी है। इस मामले में एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह ने कहा कि स्टाइपेंड मद की राशि खत्म हो गई है। इस मद में विभाग से राशि की मांग की गई है।
मरीजों में हाहाकार
वहीं भीषण ठंड में जो मरीज दूर-दराज से अस्पताल पहुंच रहे हैं उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है।