Patna News - गंगा नदी किनारे कंगन घाट पर होगा पटना साहिब महोत्सव, जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

Patna News -गंगा नदी के किनारे कंगन घाट पर पटना साहिब महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हालांकि बारिश के कारण तैयारियों में थोड़ा विलंब हुआ था। जिसके बाद आज पटना डीएम तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे।

Patna News - गंगा नदी किनारे कंगन घाट पर होगा पटना साहिब महो

Patna - मंगल तालाब के समीप स्थित सिटी स्कूल मैदान पीिरसर में कायम जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन पटना साहिब महोत्सव कंगन घाट पर करायेगी. इसके लिए शनिवार को कंगन घाट का निरीक्षण  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने की. 

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना साहिब महोत्सव कंगन घाट पर 14 एवं 15 अप्रैल को शाम छह बजे से आयोजित होगा. निरीक्षण में  उप विकास आयुक्त समीर सौरव,अपर जिला दंडाधिकारी राजेश रौशन,एसडीओ सत्यम सहाय और कार्यपालक दंडाधिकारी गंगा सागर सिंह, सिटी निगम अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, समेत अन्य अधिकारियों का दल और प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रबंधक हरजीत सिंह समेत अन्य थे. निरीक्षण के उपरांत महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और निगम की ओर से वहां तैयारी भी आरंभ कर दिया गया है।

Nsmch

 बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर आठ कोषांग का गठन किया गया था।