Patna Crime: हॉरर किलिंग से दहला पटना, प्रेमी युगल की लाशें बरामद, परिजनों पर शक की सुई

Patna Crime:पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है....

 Patna horror killing
हॉरर किलिंग से दहला पटना- फोटो : social Media

Patna Crime:पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल  शुक्रवार की अलसुबह पटना-गया रेलखंड के पोठही और नीमा स्टेशन के बीच चंदन नगर के पास युवक और किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक पर पड़े शवों को देखकर ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुनपुन और केवड़ा ओपी पुलिस के साथ एसडीपीओ-2 मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में ही शवों की पहचान कर ली गई और मामला हॉरर किलिंग की ओर इशारा करने लगा।

मृतकों में युवक की पहचान सुबोध कुमार उर्फ लोहा यादव, सिग्रामपुर (धनरुआ) निवासी, और लड़की की पहचान पास के ही गांव की किशोरी के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि 6 दिन पहले किशोरी के अपहरण का केस दर्ज हुआ था, जिसमें सुबोध और उसके दो दोस्तों प्रियांशु व सुधांशु का नाम था। इसी बीच सोशल मीडिया पर लड़की और सुबोध की शादी की तस्वीर वायरल हो गई थी।इस वायरल तस्वीर ने लड़की के परिजनों को आगबबूला कर दिया। पुलिस मान रही है कि यही तस्वीर हत्या की स्क्रिप्ट लिखने का कारण बनी।

एसपी सिटी (पूर्वी क्षेत्र) ने बताया कि शवों पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। ट्रेन से कटकर मौत की स्थिति में शरीर पर ऐसे निशान संभव नहीं होते। आशंका है कि पहले दोनों को बेरहमी से पीटा गया और उसके बाद हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम स्थिति साफ हो पाएगी।

सुबोध कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। वह पहले जेल जा चुका था और हाल में धनरुआ फायरिंग व करायपशुराय लूट मामले में फरार चल रहा था।

केवड़ा ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह केस तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है – धनरुआ (अपहरण केस), रामकृष्णा नगर (जहां परिजन पहुंचे), और केवड़ा (जहां शव बरामद हुआ)। फिलहाल दो युवक लापता हैं, जो सुबोध के साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इनके गायब रहने से घटना की गुत्थी और उलझ रही है।

वारदात के बाद आसपास के गांवों में दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं। माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।