Patna Traffic: पटना में रोड पर निकलने की सोच रहे हैं? संभलकर! पटना में EVM मूवमेंट के समय शाम को बदलेगा ट्रैफिक रूट, कई जगह डायवर्जन, आम लोगों को वैकल्पिक रूट इस्तेमाल करने की सलाह
Patna Traffic: बिहार चुनाव के पहले चरण में मतदान समाप्त होने के बाद पटना के AN कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।
Patna Traffic: बिहार चुनाव के पहले चरण में मतदान समाप्त होने के बाद पटना के AN कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से EVM और VVPAT मशीनों को सुरक्षित तरीके से AN कॉलेज तक लाने के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया है।
शाम 5:30 बजे से लेकर यातायात सामान्य होने तक बोरिंग रोड और आसपास के इलाकों में वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।हालाँकि, इमरजेंसी सर्विसेज जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन और जरूरी सरकारी वाहनको आने-जाने की पूरी छूट दी गई है।बोरिंग रोड मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुए ए.एन. कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सामान्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़, ए.एन. कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सामान्य वाहन बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से राजापुर पुल तक बोरिंग कैनाल रोड का वैकल्पिक मार्ग उपयोग कर सकते हैं। कुर्जी मोड़ से आने वाले वाहन पाटलिपुत्रा गोलंबर तक जा सकेंगे। छोटी गाड़ियां साई मंदिर मोड़ से राजीवनगर आरओबी (अटल पथ) के नीचे होकर आगे बढ़ सकती हैं। कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन राजापुर पुल-बोरिंग कैनाल रोड-बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली रोड तक जा सकेंगे।
विधानसभा क्षेत्र की EVM किस रूट से जाएगी?
मोकामा (178) / बाढ़ (179) / बख्तियारपुर (180) / फतुहा (185)
पहाड़ी मोड़ → अगमकुआं ROB ऊपर → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → गोरिया टोली → भट्टाचार्या चौराहा → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड क्रॉसिंग → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → AN कॉलेज मुख्य गेट
न्यू बाईपास → मीठापुर → करबिगहिया → GPO ऊपर → R ब्लॉक ऊपर → वीरचंद पटेल पथ → आयकर गोलंबर → बेली रोड → बोरिंग रोड क्रॉसिंग → तपस्या चौक → AN कॉलेज
पहाड़ी मोड़ → अगमकुआं ROB ऊपर → NMCH → गायघाट पुल नीचे → JP गंगा पथ → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली ROB उत्तर → अटल पथ पूर्वी सर्विस लेन → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या चौक → AN कॉलेज
कुम्हरार
पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → गोरिया टोली → भट्टाचार्या चौराहा → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड क्रॉसिंग → तपस्या चौक → AN कॉलेज
बांकीपुर
अशोक राजपथ → राजापुर पुल → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → AN कॉलेज
भट्टाचार्या चौराहा → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड क्रॉसिंग → तपस्या चौक → AN कॉलेज
दीघा
दीघा (अशोक राजपथ) → राजापुर पुल → बोरिंग रोड चौराहा → तपस्या चौक → AN कॉलेज
अटल पथ → हड़ताली ROB उत्तर → अटल पथ पूर्वी सर्विस लेन → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या मोड़ → AN कॉलेज
दानापुर (186) / मनेर (187)
दानापुर → सगुना मोड़ → बेली रोड → हड़ताली चौक → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → AN कॉलेज
पालीगंज (190) / बिक्रम
बिहटा/नौबतपुर → फुलवारी → अनीसाबाद गोलंबर → चितकोहरा पुल → पटेल गोलंबर → हार्डिंग रोड → R ब्लॉक → दरोगा राय पथ → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग नहर रोड → तपस्या चौक → AN कॉलेज
नौबतपुर → AIIMS गोलंबर → पाटलीपथ → JP सेतु यातायात पोस्ट → दीघा गोलंबर → अटल पथ → हड़ताली ROB → अटल सर्विस लेन → लोहिया चक्र पथ → मोहिनी मोड़ → तपस्या मोड़ → AN कॉलेज
फुलवारी (188)
खगौल → रूपसपुर नहर रोड → रूपसपुर पुल → राजा बाजार फ्लाईओवर → बेली रोड → हड़ताली → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → AN कॉलेज
अनीसाबाद गोलंबर → चितकोहरा पुल → गर्दनीबाग → हार्डिंग रोड → R ब्लॉक → दरोगा राय पथ → लोहिया चक्र पथ → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → AN कॉलेज
पार्किंग व्यवस्था
पानी टंकी मोड़ से अटल पथ की सर्विस लेन में या पानी टंकी मोड़ पाटलिपुत्र सहयोग हॉस्पिटल के सामने मैदान में, ईवीएम उतारने के बाद वाहन अटल पथ या पाटलिपुत्र गोलंबर की ओर रवाना होंगे, ताकि भीड़ नहीं लगे और सुरक्षा बनी रहे।EVM की सुरक्षित आवाजाही के दौरान पटना के कई मुख्य मार्गों पर डायवर्जन रहेगा।आम नागरिकों के लिए सलाह है कि शाम के समय बोरिंग रोड और AN कॉलेज के आसपास अनावश्यक यात्रा से बचें।आपातकालीन सेवाओं को रास्ता हर हाल में मिलेगा।