LATEST NEWS

Republic Day 2025: पटना के इन प्रमुख सड़कों पर आज नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने के पहले देख लें शहर का ट्रैफिक रुट

Republic Day 2025: पटना के ट्रैफिक रुट को गणतंत्र दिवस को लेकर बदला गया है। पटना के प्रमुख सड़कों पर आज वाहन का आवागमन ठप रहेगा। आप इन वैकल्पिक मार्गों से जा सकते हैं।

 Patna traffic route
Patna traffic route - फोटो : social media

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में उत्साह है, और बिहार की राजधानी पटना में भी इसे लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है, और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी इस खास मौके पर भव्य आयोजन किया गया है। गांधी मैदान में सुबह 9 बजे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे। गांधी मैदान में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 

यातायात में बदलाव

डाक बंगला रोड से गांधी मैदान तक: सुबह 7 बजे से चिल्ड्रेन पार्क के पास वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

कोतवाली थाना से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग: इस मार्ग पर सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

गांधी मैदान के चारों ओर: ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और समारोह समाप्त होने तक फ्रेजर रोड व डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड: इन सड़कों पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

विशेष पास धारकों के लिए

जिन लोगों के पास विशेष पास होगा, उन्हें केवल जेपी गंगा पथ से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट होते हुए गांधी मैदान आने की अनुमति होगी।

निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

निजी वाहन भट्टाचार्य चौक और पीरमुहानी होकर नाला रोड की ओर जा सकते हैं।

एक्जीबिशन रोड की ओर आने वाले वाहनों को बिग बाजार के सामने से डायवर्ट किया गया है।

पटना में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया है। नागरिकों से भी अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें।

गांधी मैदान का आयोजन और परेड

गांधी मैदान में 20 परेड टुकड़ियां इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं, जबकि 15 विभागों की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट तक होगी। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गांधी मैदान को चार जोन में विभाजित किया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मैदान और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर है।

Editor's Picks