Patna Traffic New Rule: पटना में आज से नया ट्रैफिक नियम लागू, अब यहां पार्क करेंगे वाहन तो पड़ेगा भारी, डीएम का सख्त आदेश
Patna Traffic New Rule: पटना में आज से नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं। तीन और चार पहिया वाहनों के लिए नई पार्किंग व्यवस्था लागू हो गए हैं। ऐसे में अब प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन पार्क करने पर हर्जाना भरना पड़ेगा।
Patna Traffic New Rule: बिहार की राजधानी पटना में आज से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज से पार्किंग व्यवस्था के लिए नए नियम लागू होंगे। दरअसल, पटना में बढ़ते जाम और अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा और बुद्ध मार्ग से जीपीओ गोलंबर तक नई पार्किंग व्यवस्था रविवार से प्रभावी हो गई है। इसके तहत इन प्रमुख मार्गों पर तीन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।
कहां-कहां पार्किंग पूरी तरह वर्जित?
नेहरू पथ (आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा) तक किसी भी तीन या चार पहिया वाहन की पार्किंग नहीं होगी। बुद्ध मार्ग से जीपीओ गोलंबर तक वाहनों की पार्किंग निषेध है। ट्रैफिक पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि इन मार्गों पर अवैध पार्किंग पाए जाने पर तुरंत शमन कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थान
चार पहिया निजी वाहन (बुद्ध मार्ग/इस्कॉन मंदिर जाने वाले) के लिए तारामंडल के सामने स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग (क्षमता–96 वाहन) निर्धारित की गई है। तीन पहिया वाहन मल्टी मॉडल पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स आने-जाने वाले लोग को मौर्यालोक स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग करना होगा। ट्रैफिक विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में राहत और सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पटना ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी शुरू
जाम, अतिक्रमण, ओवरस्पीडिंग और अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने अब रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। इस के लिए कुल सक्रिय कैमरे 33 सौ से अधिक हैं। इनमें 2,602 CCTV कैमरे (Smart City Limited के 415 स्थानों पर), 473 RLVD कैमरे (Red Light Violation Detection), 150 ANPR कैमरे (Automatic Number Plate Recognition), 12 SVD कैमरे (Speed Violation Detection) और 120 VDC कैमरे (Vehicle Detection & Classification) शामिल हैं।
उल्लंघन पर तुरंत चालान
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इन कैमरों के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर स्वतः चालान व जुर्माना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, बस–ऑटो के अवैध ठहराव और ओवरस्पीडिंग के खिलाफ नियमित स्पेशल ड्राइव चलाने के आदेश भी दिए गए हैं।
क्या बदल जाएगा?
मुख्य सड़कों पर अनावश्यक रुकावटें कम होंगी। जाम की समस्या में कमी आएगी। पार्किंग व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी। वहीं नियम तोड़ने वालों पर सख्त निगरानी और त्वरित चालान कटेगी। पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है।