पटना की जनता ने एनडीए पर जताया भरोसा, बांकीपुर, कुम्हरार,दानापुर, दीघा,पटना साहिब में मिली जीत, फुलवारी पर जीत के करीब

पटना की जनता ने एनडीए पर जताया भरोसा, बांकीपुर, कुम्हरार,दान

patna - बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की जनता ने एक बार फिर एनडीए के प्रत्याशियों पर अपना भरोसा जताया है। एनडीए ने पटना के छह सीटों में पांच पर जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर निर्णायक बढ़त पर है। 

जिन पांच सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हुई है. उसमें बांकीपुर में नितिन नवीन को फिर जनता ने मौका दिया है, जबकि लोकसभा चुनाव में हारनेवाले रामकृपाल यादव को दानापुर की जनता ने अपना नेता चुना  है।

वहीं एनडीए की आंधी में दीघा सीट पर डा. संजीव चौरसिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। पटना साहिब में इस बार बदलाव हुआ है। यहां नंद किशोर यादव की जगह चुनाव लड़ रहे रत्नेश कुमार ने जीत हासिल की है। वहीं कुम्हरार सीट पर भी संजय कुमार ने जीत हासिल की है।

फुलवारी पर जीत के करीब

फुलवारी शरीफ पर एक बार फिर से जदयू ने वापसी की है। यहां पूर्व विधायक श्याम रजक को नीतीश कुमार ने मौका दिया था। यह भरोसा श्याम रजक ने बनाए रखा है। यहां वह निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके  हैं।