LATEST NEWS

Bihar News: पटना में स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक जी का भारी विरोध, लोगों ने लोकार्पण से रोका, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ के विधायक को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। लोगों ने उन्हें स्कूल का उद्धाटन करने से भी रोक दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

Gopal Ravidas
protest against CPIML MLA Gopal Ravidas - फोटो : Reporter

Bihar News: पटना जिले के फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास को विरोध का सामना करना पड़ा, जब उन्हें कुरथौल गांव में नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन करने से रोक दिया गया। यह स्कूल 2.37 करोड़ रुपये की लागत से बना उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जिसका उद्घाटन करने विधायक पहुंचे थे।

विधायक का आरोप 

भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने आरोप लगाया कि उन्हें दलित होने की वजह से रोका गया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्रीय विधायक होने के साथ-साथ स्कूल के अध्यक्ष भी हैं। उनका दावा है कि असामाजिक तत्वों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया और मारपीट पर उतारू हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वहां से जल्दी निकलना पड़ा।

3 नामजद और 10 अज्ञात पर FIR

विधायक ने आगे बताया कि कार्यक्रम स्थल पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इस घटना के संबंध में उन्होंने परसा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Editor's Picks