Pahalgam terror Attack - पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को दी पूरी छूट, कहा – टारगेट और टाइम तय करें
Pahalgam terror attack - पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए तीनों सेनाओं को पीएम ने पूरी छूट दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को झटका देना हमारा संकल्प है।

New Delhi - पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के लोग पाकिस्तान को जवाब देने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब पीएम मोदी ने भी तीनों सेनाओं को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है। उन्होंने तीनों सेनाओं को कहा है कि टाइम और टारगेट तय करें
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को NSA, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुख के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की इस दौरान उन्होंने सेनाओं को खुली छूट दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया के मोड, टारगेट और टारगेट का समय को तय करनी करने की पूरी आजादी है.
बताया जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया है कि ‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है’। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सशस्त्र सेवाओं के प्रमुखों सहित भारत के शीर्ष रक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा दर्जनों लोग घायल भी हुए थे। इसे हाल के वर्षों के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है। हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है। इसके लिए सुरक्षाबल जगह-जगह कॉम्बिंग कर रहे हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगाने का फैसला किया।