नवादा में पीएम मोदी ने 'जंगलराज' पर साधा निशाना, तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर बरसे, कहा - ज्यादा आय वालों से मांगी जाती थी रंगदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवादा में जनसभा की, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। साथ ही राहुल और तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे

नवादा में पीएम मोदी ने 'जंगलराज' पर साधा निशाना, तेजस्वी याद

Nawada  - नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंती नगर के मैदान से एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 'जंगलराज' के युवराज तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में 'जंगलराज' की कट्टा और रंगदारी वाली सरकार थी, जिसे एनडीए सरकार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'जंगलराज' में लोगों की आय बढ़ने पर उनसे रंगदारी मांगी जाती थी।

काम के लिए बहार जाने की जरुरत नहीं


मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि राज्य में ही फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी। उन्होंने 'जंगलराज' के सपने देखने वालों को आगाह किया और कहा कि उनके दादा-परदादाओं ने जो सपना देखा था, वह पूरा नहीं हुआ।

बिजली तारों पर अब कपड़े नहीं सूखाए जाते


प्रधानमंत्री ने बिजली संकट का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिहार में बिजली के तारों पर कपड़े सुखाए जाते थे, लेकिन अब हर घर में बिजली की रोशनी है। उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाकर 'रोशनी वाले बिहार' का नारा देने की अपील की, जिस पर भीड़ ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी।

7 बार जंगलराज का जिक्र

लगभग 20 मिनट के अपने भाषण में, प्रधानमंत्री ने करीब 7 मिनट तक 'जंगलराज' के मुद्दे को दोहराया। उन्होंने कांग्रेस और राजद के सीट बंटवारे को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के बाद वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करेंगे। मोदी ने जनता से 'जंगलराज' को दोबारा न आने देने और एनडीए के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले लोग बिहार में घर से निकलने से भी डरते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

लेकिन आज एनडीए की सरकार में नवादा की महिलाओं को 2 करोड़ रूपया वादों के साथ जीविका दीदियों को भेजा गया है। विकसित भारत के साथ एनडीए सरकार मजबूती के काम कर रही है, बिहार में फैक्ट्री खोलने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है। अब बिहार का युवा बिहार से ही अपनी आवाज को बुलंद करेगी। वहीं मंच पर सभी प्रत्याशी उपस्थित हुए हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार की यानी की चर्चा काफी जोर-शोर से थी लेकिन सीएम नीतीश कुमार की आगमन नहीं हुई है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा