बिहार में 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, पटना-डोभी-गया एनएच का करेंगे उद्घाटन

Bihar roadways - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. जहां 17 हजार करोड़ से ज्यादा के सड़क परियोजना की सौगात बिहार के लोगों को देंगे।

बिहार में 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की सौगा

Patna - देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे है। उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन जी द्वारा सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा पथ निर्माण के क्षेत्र में किये जाने वाले शिलान्यास और उद्घाटन की जानकारी ली। 

वहीं, बैठक उपरांत मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा बेहद खास होने वाला है। उनके इस आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर जनता तक हर वर्ग के नागरिकों में गजब का उत्साह दिख रहा है। पार्टी की ओर से भी तैयारी जोरों पर है। राजधानी पटना में उनका भव्य रोड शो होने वाला है। इस दौरान जगह-जगह महिलाएं उनका आरती कर स्वागत करेंगी साथ ही उन पर फूलों की बारिश की जाएगी। इस बार उनका यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि वो जनता को हजारों करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। 

पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने पथ निर्माण विभाग से ससंबंधित परियोजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पटना-गया-डोभी जो NH-22 है के पैकेज I, II और III का उद्घाटन करेंगे। श्री नबीन ने कहा कि यह बहुपर्तिक्षित परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है इससे राज्यवासियों को पटना से डोभी गयाजी होते हुए जाने में सहूलियत होगी साथ ही समय की बचत होगी। 

यह परियोजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्मित करायी गयी है। द्वारैस परियोजना पर कुल लागत 5519 करोड़ रुपए की आई है । जो दूसरी परियोजना प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जाना है वह गोपालगंज शहर में NH-27 पर 4 लेन एलिवेटेड सड़क है। इसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 249 करोड़ रुपए की लागत से करायी गयी है। 

इसके अतिरिक्त बिहार राज्य को कई सड़क परियोजना का भी सौगात दी जा रही है । जिन सड़क परियोजनाओ का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलो द्वारा किया जाना है वे इस प्रकार से है:-

1. NH-119 पटना-आरा-सासाराम के पैकेज I और II जिसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 3712 करोड़ रुपए की लागत से करायी जा रही है। 

2. NH-319B वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के पैकेज II एवं III एवं 6 और 7 जिसकी कुल लगत 2817 एवं 3177 करोड़ क्रमशः है जिसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार कराया जा रहा है, इस प्रकार इस परियोजना की बिहार राज्य में कुल लागत 5994 करोड़ रुपये होगी। 

3. NH-119D के रामनगर से कचीदरगाह खंड का 6 लेन रोड का शिलान्यास किया जायेगा जिसपर कुल लगत 1083 करोड़ रुपए आएगी। 

4. NH-922 पर बक्सर से भरौली के बीच गंगा नदी के ऊपर पुल निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा जिस पर कुल लागत 531 करोड़ रुपए आएगी।

इस तरह से सिर्फ पथ निर्माण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17088 करोड़ रुपए की सौगात बिहार को देने आ रहे है। 

पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

विशेष जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा पटना एअरपोर्ट में नव निर्मित एअरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे जो कुल 1200 करोड़ रुपए की लगत से तैयार की गयी है। इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय में 8 करोड़ रुपए की लगत से निर्मित डारमेट्री और स्टाफ क्वार्टर का भी उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री करेंगे। 

बिहार राज्य को पथ के क्षेत्र के अलावा औरंगाबाद में नबीनगर सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के स्टेज II और बिहटा एअरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास करेंगे। इस तरह से लगभग 50000 करोड़ की परियोजनाओ का उद्घाटन और शिलान्यास  प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।