पीएम मोदी के रोड शो में रहेगी किलेबंद सुरक्षा, पटना में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवान रहेंगे तैनात, भूलकर भी ना करें यह गलती
PM Modi Road Show: पीएम मोदी 29 मई को पटना में रोड शो करेंगे. उनके रोड शो को लेकर पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किया गया है.

PM Modi Road Show: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना आ रहे हैं. वे दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे जिसमें 30 मई को उनका सासाराम का दौरा है. वहीं 29 मई को पटना में पीएम मोदी एक साथ कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से भाजपा ऑफिस तक रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के पटना रोड शो के दौरान सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई है. वहीं उसके रोड शो के दौरान शहर की कई सड़कों पर यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा, जिस कारण लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा. वहीं एयरपोर्ट जाने वालों को समय से पूर्व ही निकलना होगा.
200 मजिस्ट्रेट, 3 हजार पुलिस
पीएम मोदी गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बीहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो होगा जो करीब 45 मिनट चलेगा. रोड शो में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित BJP दफ्तर पहुंचेंगे. रोड-शो के दौरान सुरक्षा को लेकर शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. रोड-शो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर स्नाइपर की तैनाती रहेगी.
कोरोना जांच का निर्देश
देश के कई राज्यों में कोरोना के दस्तक को देखते हुए बिहार में पीएम मोदी के दौरे के दौरान कोरोना जांच कराने को लेकर खास निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि PM के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में सभा के दौरान एनएसजी की टीम भी तैनात रहेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में शाम 4 से रात 8 बजे तक बदलाव किया गया है. बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.फुलवारी की तरफ से एयरपोर्ट की तरफ आने वाले रास्ते को शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जगदेव पथ और आशियाना दीघा रोड से होकर उत्तर की ओर जा सकते हैं. चितकोहरा गोलंबर के रूट से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को टिकट दिखाना होगा. डूमरा चौकी से किसी गाड़ी के आने पर रोक रहेगी.
अनिल की रिपोर्ट