Bihar News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज, ठप हुई ओपीडी और ओटी सेवाएं..
Bihar News: बिहार के कई अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जिससे मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं.. अस्पतालों में ओपीडी और ओटी सेवाएं बंद कर हड़ताल कर रहे डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद करने की चेतावनी दे रहे हैं...

Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) के अध्यक्ष डॉ. सत्यम ने बताया कि बॉन्ड अवधि घटाने और जुर्माना राशि को 10 लाख करने समेत छह मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया है।
हड़ताल का असर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर साफ़ दिख रहा है। OPD सेवाएं पूरी तरह ठप होने से इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन भटकते नज़र आए। दूर-दराज़ से आए लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल शुरू हुए 24 घंटे से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
मंगलवार को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की पांच सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की, लेकिन घंटों चली बैठक के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला। JDA ने साफ़ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी गैर-आपातकालीन सेवाएं बाधित रहेंगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यम कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उदासीन रवैया बरकरार रखा तो आने वाले दिनों में आपातकालीन सेवाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट