जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस स्थानीय लोगों ने ईंट पत्थर से किया हमला

Patna - राजधानी में त्योहारों को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। एक तरफ चुनाव को लेकर पर सेंट्रल फोर्स सड़को पर मुस्तैद है तो वही दूसरी तरफ त्योहारों को शांतिपूर्ण सफल कराने को लेकर पटना पुलिस गली मोहल्लों में गश्त कर रही है जिस दरम्यान पुलिस पर हमला हुआ है। दीपावली में लॉ एंड आर्डर और सुरक्षित त्यौहार संपन्न कराने को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है।ऐसे में पटना पुलिस पर हमले की एक तस्वीर सामने आई है ।
मामला पटना के मुसल्लहपुर थाना क्षेत्र स्थित नन्द नगर कॉलोनी में पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान जुआरियों को पकड़ने के क्रम में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें करवाई पाटन पुलिस की हुई है।इस करवाई मे 3 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।वही दो महिला पुलिसकर्मी घायल हुई है।
पटना के मुसल्लहपुर थाना क्षेत्र के नंद नगर कॉलोनी में रविवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी की।
थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं चुनावी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की टीम गश्ती पर निकली थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि नंद नगर कॉलोनी नहर पुल के पास जुआ का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर मुसल्लहपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। दिलीप महतो, रंजीत रविदास,और सुनील कुमार ,सभी नंद नगर कॉलोनी के निवासी के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ₹1200 नगद, ताश के पत्ते और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। लेकिन गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपियों के सहयोगियों और कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस दल पर अचानक हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हमले में महिला पुलिसकर्मी आशा जयसवाल और रंजना कुमारी घायल हो गईं। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद भीड़ को खदेड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान अनिल महतो, सुधीर, रंजन कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जबकि करीब 10 अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जुआ खेलने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की और पुलिस बल पर हमला किया, जो कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। मुसल्लहपुर थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट