BPSC TRE-3 – सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को घसीट घसीट कर पुलिस ने गाड़ियों में डाला
BPSC TRE-3 –सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे टीआरई 3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। कई अभ्यर्थियों को घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया।

Patna - बिहार में टीआरई 3 के अभ्यर्थियों द्वारा एक बार फिर पटना में सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लेकर प्रदर्शन करने की कोशिश की। लेकिन हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी अपनी मांग पूरी करने के लिए अपनी बात रख पाते। पुलिस ने उन्हें फिर से बलपूर्वक रोक दिया। कई अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मी घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए। वहीं कई अभ्यर्थी पुलिस के डर से भागते हुए नजर आए।
बता दें कि लंबे समय से टीआरई 3 के अभ्यर्थियों द्वारा सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग सरकार से की जा रही है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। शिक्षा मंत्री पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि टीआरई 3 का अब कोई सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीआरई 4 की परीक्ष ली जाएगी। जबकि अभ्यर्थी चाहते हैं कि इससे पहले सप्लिमेंट्री रिजल्ट जारी हो।
Report - abhijeet singh