Bihar Budget Session: इस दिन से शुरु होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, नीतीश सरकार पेश करेगी बजट, तैयारी शुरु
Bihar Budget Session: बिहार में बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। नीतीश सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट पेश करने के लिए सरकार पूरी तरह तैयारी कर रही है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार पूरी तरह एक्टिव हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के आय-व्यय के लिए विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा का आगामी बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं की गई है।
फरवरी के तीसरे सप्ताह में पेश होगा बजट !
इस बजट सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट पेश करने की भी तैयारी है। इसके लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। तीसरे अनुपूरक बजट में मुख्य रूप से विभिन्न योजनाओं के खर्च के पैटर्न में बदलाव को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। जिन योजनाओं में खर्च अब लाभकारी नहीं रह गया है। उनके शेष बजट या उसके एक हिस्से को उन योजनाओं में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है, जहां अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है।
सभी विभागों को भेजा गया पत्र
वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को भेजे गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवश्यक मैचिंग ग्रांट की व्यवस्था अनुपूरक बजट के माध्यम से की जाएगी। यदि किसी केंद्रीय योजना के तहत भारत सरकार की ओर से राशि जारी कर दी गई है, लेकिन राज्य बजट में उसके खर्च का प्रावधान नहीं हो सका है तो तीसरे अनुपूरक बजट में उसके लिए भी प्रावधान किया जाएगा।
19 तक देनी है रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सभी विभागों को तीसरे अनुपूरक बजट के लिए 19 जनवरी तक प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। विभागों को ताकीद की गई है कि अनुपूरक बजट के बारे में भेजे गए किसी भी प्रस्ताव की मंजूरी इस बात पर निर्भर करेगी कि उससे 2025-26 में राजकोषीय घाटा किसी भी रूप में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के 3 फीसदी से अधिक नहीं बढ़े।
नीतीश सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट
गौरतलब है कि इससे पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में पहला अनुपूरक बजट 57,946 करोड़ रुपये और दूसरा अनुपूरक बजट 91,717 करोड़ रुपये का पेश किया जा चुका है। अब तीसरे अनुपूरक बजट को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी तेज हो गई है।