तेजस्वी यादव ने बिहार प्रशासनिक सेवा के इस खास अधिकारी को बनाया अपने पर्सनल सेक्रेटरी, नोटिफिकेशन जारी
बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के अधिकारी प्रीतम कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सरकारी आप्त सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
Patna - बिहार सरकार ने प्रशासनिक खेमे में एक अहम नियुक्ति करते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रीतम कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सरकारी आप्त सचिव नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को इसकी आधिकारिक अधिसूचना (संख्या- 23371) जारी कर दी है। सरकार के उप सचिव राजीव रंजन दास के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश के बाद प्रीतम कुमार अब नेता विरोधी दल के कार्यालय में अपनी सेवाएं देंगे।
अधिसूचना के अनुसार, प्रीतम कुमार मूल रूप से मुंगेर जिले के रहने वाले हैं और वे संप्रति पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। सरकार ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से संसदीय कार्य विभाग, बिहार, पटना को सौंप दी हैं। अब संसदीय कार्य विभाग द्वारा ही उनकी विधिवत नियुक्ति को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह नियुक्ति अगले आदेश तक या नेता प्रतिपक्ष द्वारा सेवा वापस किए जाने तक प्रभावी रहेगी।

इस नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2001 के एक पुराने पत्रांक का हवाला देते हुए प्रक्रिया पूरी की है। प्रीतम कुमार को तेजस्वी यादव का पुराना और भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है, और अब वे आधिकारिक रूप से बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल के सरकारी आप्त सचिव (Private Secretary) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।