Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष ने बिहार विधान परिषद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर विपक्षी नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार की बागडोर बीजेपी और आरएसएस के हाथ में हैं इसलिए बिहार के ये हालात हैं अगर बिहार की बागडोर नीतीश कुमार की हाथ में होती तो इतने बुरे हालत नहीं होते।
विरोध प्रदर्शन के दौरान राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार नहीं चला रहे, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राज्य की बागडोर संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में लूट, हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।"
राबड़ी देवी ने सरकार को 'निकम्मी' बताते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है और जनता को अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है। विपक्ष ने मांग की कि राज्य सरकार अपराध पर तत्काल रोक लगाए और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।