Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी फिर आ रहे हैं बिहार, एक महीने में दूसरा दौरा, विधानसभा चुनाव के पहले एक्शन में कांग्रेस, तेजस्वी की बढ़ाएंगे टेंशन ?

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। राहुल गांधी मई महीने में दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिहार में एक्शन मोड में है।

राहुल गांधी
राहुल गांधी फिर आ रहे हैं बिहार - फोटो : social media

Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां बिहार में दौरे कर रही है। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की ओर से लगातार जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी माह मई में राहुल गांधी बिहार दौरे पर आए थे वहीं अब एक बार फिर वो बिहार दौरे पर आने वाले हैं। राहुल गांधी पीएम मोदी के बिहार दौरे से दो दिन पहले आ रहे हैं। पीएम मोदी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी 27 मई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

नालंदा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा 

दरअसल, पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व नालंदा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अ.पि.व.) और पिछड़ा वर्ग (पि.व.) के सम्मेलन की तैयारी कर रहा है। जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है। अगर यह दौरा होता है तो बीते पांच महीनों में राहुल गांधी का यह पांचवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे जनवरी, फरवरी, अप्रैल और मई में राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुके हैं। इस महीने 15 मई को वे दरभंगा और पटना पहुंचे थे। जहां उनके कार्यक्रम को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ।

दरभंगा में हुआ था भारी बवाल 

ज्ञात हो कि, राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा दौरे पर आए थे। जहां प्रशासन ने उन्हें डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास जाने से रोक दिया था। इस दौरान प्राशसन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोक हुई। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि प्रशासन में अचानक उनके कार्यक्रम स्थल को बदल कर टाउन हॉल कर दिया था लेकिन राहुल गांधी ने प्रशासन की एक भी नहीं सुनी और पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। वहां राहुल गांधी ने दलित छात्रों से मुलाकात की। राहुल गांधी के इस दौरे के बाद दरभंगा में उन पर दो एफआईआर दर्ज की गई। 

Nsmch
NIHER

 बीजेपी कर रही साजिश 

इस पूरे विवाद को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने इसे "बीजेपी की साजिश" बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले प्रशासन ने छात्रावास में संवाद की अनुमति दी। बिजली और सड़क की व्यवस्था की गई, लेकिन बाद में "ऊपर के आदेश" पर कार्यक्रम को रोका गया। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। अल्लावारू ने कहा, "एफआईआर राहुल गांधी के लिए मेडल के समान है।"

दलित मुद्दों को कांग्रेस ने बनाया हथियार 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दरभंगा की घटना दलितों की आवाज दबाने की कोशिश थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि एफआईआर के जरिए छात्रों पर दबाव न बनाया जाए, और कम से कम सौ छात्रों की गिरफ्तारी के दबाव को रोका जाए। हालांकि अभी तक नालंदा में होने वाले पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में इसका आयोजन संभावित है। राहुल गांधी की मौजूदगी से यह सम्मेलन पार्टी की रणनीति में एक अहम कड़ी माना जा रहा है। खासकर आगामी चुनावों की दृष्टि से यह और भी अहम माना जा रहा है।