Operation Sindoor : अखिल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा, कई देशों में घूमकर बताई पाकिस्तान की कारगुजारियां
Operation Sindoor : चार देशों का दौरा कर अखिल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भारत लौट आया है. जिन्होंने वहां पर पाकिस्तान की कारगुजारियों को सामने रखा है.......पढ़िए आगे

PATNA : आतंकवादियों के विरुद्ध चलाये गये ऑपरेशन सिन्दूर के मामलें पर भारत ने अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सात ग्रुप बनाये थे। ग्रुप चार में सांसद व बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी शामिल थे,जिन्होंने यूएई,डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो,लाइबरिया और सिएरा लियॉन का दौरा किया। आज बिहार राज्य बार कॉउन्सिल भवन में उन्होंने विधि संवाददाताओं के साथ अपने विचार और अनुभव साझा किया।
उन्होंने बताया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की 22 अप्रैल,2025 को बड़ी संख्या में अमानवीय रूप से पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने हत्या कर दी। जब पाकिस्तान द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये,तो भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर शुरु करते आतंकवादियों के अड्डे ध्वस्त कर बड़ी तादाद में आतंकवादी मारे गये। भारत के इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने अपने विरुद्ध कार्रवाई मानते हुए भारतीय शहरों पर ड्रोन और हवाई हमला शुरु कर दिया। इस कार्रवाई का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम के अनुरोध के बाद भारत सरकार ने युद्धविराम स्वीकार लिया। पाकिस्तान प्रोपगंडा और कूटनीति का जवाब देने और भारत का पक्ष रखने के लिए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप बनाये गये,जो विश्व के 39 देशों में जा कर भारत का पक्ष प्रस्तुत करने गये। सांसद व बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने अपना अनुभव बताये। उन्होंने कहा कि वे जिन देशों में गये,वहां बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उन देशों में भारत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत प्रेम और सम्मान से देखा जाता है।
उन्होंने बताया कि यूएई एक मुस्लिम देश है,फिर वहां के शेख और शासक वर्ग पाकिस्तानी के रवैये से खुश नही था। उनका मानना था कि भारत अपने नागरिकों व सम्प्रभुता के लिए हर तरह की कार्रवाई करने को स्वतंत्र है। उन्होंने अपने यात्रा के अगले पड़ाव कांगो के बारे में बताया कि भले ही वे इस मुद्दे से पूरी तरह परिचित न हो,लेकिन भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए काफी सदभावना है। उन्होंने सीएरा लियॉन व लाइबेरिया की संसदों में उन्हें भारत का पक्ष रखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि वहां के संसद के स्पीकरों का काफी सकारात्मक रुख रहा। उन्होंने भारत के रुख का संयुक्त राष्ट्रसंघ का समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ये यात्रा न केवल कूटनीतिक लिहाज से सफल रहा,बल्कि पाकिस्तान की करतूतों का भी कलई खुलने में सफलता मिली। बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व सांसद मनन कुमार मिश्रा को अखिल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया था।ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की कारगुजारियों को विश्व के विभिन्न देशों के समक्ष कलई खुलने में सफलता मिली।
इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य था कि पाकिस्तान की आतंकवादी कार्रवाईयों व गतिविधियों को दुनिया के देशों के समक्ष रखें ।पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है,जिसकी बुनियाद ही आतंकवाद है। कई वर्षो से भारत के निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और भारत को अस्थिर करने का प्रयास लगातार पाकिस्तान द्वारा किया जाता रहा है। पाकिस्तान में दुर्दान्त आतंकवादियों को न सिर्फ ठिकाना दिया जाता है, बल्कि हथियार,धन,जानकारियां दी जाती है। पाकिस्तान में अनगिनत आतंकवादियों के गढ़ है। इन्हें पाकिस्तान सरकार,सेना व ख़ुफ़िया एजेंसियों का पूरा साथ मिलता है। बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हालांकि भारत आर्थिक,सैन्य और जन संसाधन की दृष्टि से बहुत ही मजबूत है,लेकिन भारत शांतिप्रिय देश रहा है। उन्होंने कहा कि भारत मानवता व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है,लेकिन आतंकवादी कार्रवाईयों और आतंकवादियों के विरुद्ध भारत की सहनशीलता शून्य है।सांसद मनन कुमार मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि भारत किसी भी बाहरी शक्ति के दवाब के आगे झुकेगा नहीं और अपनी सम्प्रभुता और राष्ट्रीय हितों की हर कीमत पर रक्षा करेगा। इस अवसर पर बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, सदस्य योगेश चंद्र वर्मा,सदस्य प्रेम कुमार झा समेत बड़ी तादाद में अधिवक्तागण उपस्थित थे।