Bihar Politics : बिहार में बुलडोजर एक्शन पर जमकर बरसी आरजेडी सांसद मीसा भारती, कहा पहले की सरकार.....
PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बिहार में हो रहे बुलडोजर एक्शन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि पहले की सरकारों में लोगों को पहले पुनर्वासित (rehabilitated) किया जाता था, उसके बाद ही उन्हें विस्थापित किया जाता था।
पुनर्वास और विस्थापन पर रुख
मीसा भारती ने स्वीकार किया कि पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई हो रही है, लेकिन उन्होंने पुरानी सरकारों के तरीके पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "यह बात सही है कि पहले की सरकारों में लोगों को पहले पुनर्वास किया जाता था, तब स्थापित किया जाता था। हालांकि यह पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है, लेकिन यह तो पहले के सरकार में जरूर होता था कि पुनर्वास के बाद ही लोगों को विस्थापित किया जाता था। हालांकि पूरी जानकारी लेकर आगे और कुछ हम आपको बता पाएंगे।"
चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया
हाल के चुनाव परिणामों और हार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हार जीत तो राजनीति में होती है, चुनाव में होती है, लेकिन किस तरीके के हालात हैं यह सब लोगों को पता है। यह विपक्ष के लोगों को किस तरीके से विभिन्न एजेंसी के द्वारा लोगों को डराया जाता है विपक्ष के लोगों को और यह तो सब लोग जानते हैं, यह कोई नई बात नहीं है।"
तेजस्वी यादव के सत्र से अनुपस्थिति पर बचाव
सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा तेजस्वी यादव के बिहार विधानसभा सत्र छोड़कर चले जाने के आरोप पर मीसा भारती ने उनका बचाव किया। उन्होंने कहा, "इस पर मैं क्या कहूं, क्या कहीं जाना कोई गुनाह है? क्या गुनाह तो नहीं है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई नेता व्यक्तिगत काम या परिवार के साथ कहीं गया है तो यह कोई अपराध नहीं है।
'यह मशीनरी की जीत है' के बयान पर समीक्षा जारी
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के साथ तेजस्वी यादव के इंटरव्यू में 'यह मशीनरी की जीत है' कहे जाने पर मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर उन्होंने ध्यान दिया है, उनको यह लगा होगा। हालांकि अभी हमारे दल में पूरे मामले की समीक्षा चल रही है। समीक्षा के बाद ही फिर आगे बहुत कुछ कहा जा सकता है।"
अभिजीत की रिपोर्ट