Bihar News : वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजद, लालू यादव के सांसदों ने दायर की याचिका, मुसलमानों के लिए जताई बड़ी चिंता
लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के पारित होने के बाद लालू यादव की पार्टी राजद ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और पार्टी नेता फैयाज अहमद ने पार्टी की ओर से याचिका दायर की। राजद नेताओं ने विधेयक के प्रावधानों का विरोध किया है, जिसके बारे में उनका तर्क है कि इससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आगामी चुनावों के बाद उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में आती है तो वक्फ अधिनियम को "कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा"। उन्होंने अधिनियम का विरोध करते हुए कहा, "हमारा मानना है कि आज मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और कल सिखों और ईसाइयों की बारी आ सकती है।" उन्होंने आगे दावा किया कि यह विधेयक बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को बिहार में विधेयक लागू नहीं करने देगी।
राजद नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा, जो संसद में वक्फ विधेयक को समर्थन देने को लेकर अपनी पार्टी में आंतरिक कलह का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेडी(यू) इस कानून को बेचने की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को पारित किया गया है. विपक्ष के भारी विरोध के बाद सदन में कई घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा हुई. हालांकि दोनों सदनों में इसे पारित किया गया जिसके बाद अब राजद ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
रंजन की रिपोर्ट