Tejashwi Yadav : राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी भारत रत्न मिलेगा. यह दावा तेजस्वी यादव ने किया है. सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा में एक सभा को संबोधित करते हुए लालू के पुत्र और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विरोधियों को निशाने पर लिया. इस क्रम में उन्होंने बताया कि उनके पिता को भी उसी तरह भारत मिलेगा जैसे आरक्षण लागू करने वाले कर्पूरी ठाकुर को मिला है.
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग आज उनके पिता को गाली देते हुए भविष्य में वही लोग उनके पिता को भारत रत्न भी देंगे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी कर्मभूमि सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा अंतर्गत नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तेजस्वी ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर को आरक्षण लागू करने पर गाली देते थे, आज उनकी ताकत देखिए, जो लोग उन्हें गाली देते थे, वे ही उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं, यही समाजवाद की असली ताकत है. इसी तरह से जो लोग आज लालू जी को गाली दे रहे हैं, भविष्य में वही लोग उन्हें भी भारत रत्न देंगे.
लालू-राबड़ी ने बढ़ाया आरक्षण
तेजस्वी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज को जननायक कर्पूरी ठाकुर ने 12% आरक्षण दिया था, उस आरक्षण को लालू यादव के समय और बाद में पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी के समय बढ़ाया गया. सही मायने में केवल राष्ट्रीय जनता दल ही कर्पूरी ठाकुर के सपनों को, उनकी विरासत को और उनकी समावेशी राजनीति को आगे बढ़ाया है. इसलिए केवल राजद ही भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत की योग्य और सच्ची वाहक है.
इसी दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण का प्रावधान किया था उस समय उन्हें भी लोग गाली देते थे. लेकिन जो लोग उन्हें गाली देते थे उन लोगों ने ही अब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है. आज उसी तर्ज पर लालू यादव को भी एक वर्ग के लोग गाली देते हैं लेकिन एक समय आएगा कि वही लोग लालू यादव को भारत रत्न देंगे.