LATEST NEWS

Bihar Budget : बिहार में भाजपा गिराएगी नीतीश सरकार तो समर्थन देगी राजद ! विधानसभा में जदयू के मंत्री का हैरान करने वाला खुलासा

बिहार में अगर भाजपा नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेगी तो क्या राजद और विपक्ष के अन्य दल जदयू को समर्थन देंगे. इस सवाल पर मंगलवार को विधानसभा में एक हैरान करने वाला संकेत मंत्री विजय चौधरी ने दिया.

Vijay Chaudhary
Vijay Chaudhary - फोटो : news4nation

 Bihar Budget : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष को जदयू की ओर से एक हैरान करने वाली प्रतिक्रिया मिली. सीएम नीतीश के मंत्री विजय चौधरी ने सदन में ऐसा जवाब दिया कि राजद सहित विपक्षी दलों के कई सदस्य हैरान रह गए. दरअसल, जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई राजद के ललित यादव ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए खाली कुर्सियों को दिखाया. उन्होंने कहा कि आज सत्ता पक्ष के सदस्य गायब हैं, आज यह सरकार गिर सकती है. 


ललित यादव जब यह बोल रहे थे उस दौरन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी ट्रेजरी बेंच पर अग्रिम पंक्ति में थे. ललित यादव के विनोदपूर्ण कटाक्ष पर तुरंत ही विजय चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सत्ता पक्ष की खाली कुर्सियों को देखकर विपक्ष को ज्यादा अरमान नहीं पालने का संकेत दिया. उन्होंने 'ललित जी कहते हैं कि इनकी संख्या कम है. आज सरकार गिर सकती है. ललित जी को तो अनुभव है हमलोगों सरकार को चाहने वाले उधर भी बैठे हैं.' विजय चौधरी की प्रतिक्रिया के बाद विपक्ष के सदस्य हैरान रह गए. 


दरअसल, भाजपा के अधिकांश विधायक आज सदन से गायब दिखे. बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए आज पटना में प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई है. इसी बैठक के कारण भाजपा के अधिकांश विधायक जिसमें भाजपा कोटे के मंत्री भी शामिल रहे वे सदन से गायब रहे. इसी को देखते हुए राजद के ललित यादव ने सरकार गिराने वाली टिप्पणी की तो विजय चौधरी ने उन्हें बताया कि हमारी सरकार को चाहने वाले उधर भी बैठे हैं. 


आज तेजस्वी करेंगे हमला

 मंगलवार की कार्यवाही में विधानसभा में 11:00 बजे से प्रश्न काल की कार्यवाही आरंभ हुई। प्रश्न कल के बाद फिर शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे। उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार की तरफ से दी जाएगी। भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के प्रश्नों का पुरजोर जवाब देने की तैयारी कर रखा है। 


Editor's Picks