Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, पिता और 2 बेटों ने तोड़ा दम, ट्रक से टकराई कार, मचा कोहराम
Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें पिता और उनके दो बेटे भी शामिल हैं। वहीं पत्नी और बेटी इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद कोहराम मच गया।

Road Accident : सड़क हदासे में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। एक बार फिर सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है। दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे का है। जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा हुआ है। पहली घटना में कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी घटना में बस के पलटने से करीब 30 लोग घायल हो गए हैं।
ट्रक से टकराई कार
जानकारी अनुसार पहला हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 141 के पास हुआ। जहां नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र शामिल हैं। मृतकों की पहचान धर्मवीर पुत्र जवर सिंह, निवासी ग्राम हरलालपुरा, थाना बासोनी, तहसील बाह, जिला आगरा उनके दो पुत्र रोहित और आर्यन के रुप में हुई है। साथ ही दलवीर उर्फ छुल्ले, पारस सिंह तोमर पुत्र विश्वनाथ सिंह, निवासी ग्राम बढ़पुरा हुसैद, थाना महोबा, जिला मुरैना, मध्यप्रदेश, रोहित के दोस्त (नाम अज्ञात) की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान
घायलों में धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। सूचना मिलते ही पुलिस और टोल टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 30 यात्री घायल
दूसरा हादसा भी बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 131 के पास हुआ, जहां नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह बस दिल्ली से मध्यप्रदेश के भिंड जा रही थी और उसमें करीब 60-65 यात्री सवार थे। हादसे में लगभग 30 लोग घायल हो गए। जिनमें से 8 को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया है। 9 घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया। अन्य को सीएचसी छौली में भर्ती किया गया है।
घायलों का इलाज जारी
वहीं कुछ घायल यात्रियों की पहचान हुई है जिसमें देवी पत्नी अहिवरन सिंह (ग्राम सुंदरपुर, मुरैना), दुर्गेश पुत्र अहिवरन, चेतना, पूजा पुत्रियाँ राम लक्ष्मण (नई दिल्ली), राजाराम, पीहू, अक्षय बघेल, आकाश, सुनील, श्रीचन्द्र, धनपत, दयाराम, मानसिंह, जुगलकिशोर, लक्ष्मीनारायण, संजय शर्मा, दीपक शर्मा, चन्द्रशेखर, मनीष चौवे, प्रीतमलाल, पुष्पेन्द्र समेत कई अन्य शामिल हैं।
पुलिस की अपील
जबकि गंभीर रूप से घायल और रेफर किए गए यात्री। दीपक शर्मा, प्रीतमलाल, चन्द्रशेखर, पुष्पेन्द्र, संजय शर्मा, मनीष चौवे को जिला अस्पताल मथुरा रेफर किया गया। पुलिस और टोल टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने दोनों हादसों को लेकर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि तेज रफ्तार और नींद में वाहन चलाना हादसों का प्रमुख कारण है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आराम करें और जरूरत पड़ने पर रास्ते में वाहन रोक कर विश्राम करें।