Rohtas girlfriend suicide case: रोहतास में प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने सोन नदी में लगाई छलांग, गई जान, तलाश में जुटी टीम

Rohtas girlfriend suicide case: रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज में प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने सोन नदी में छलांग लगा दी। जानें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई का ब्योरा।

 Rohtas girlfriend suicide case
युवती ने नदी में लगाई छलांग- फोटो : SOCIAL MEDIA

Rohtas girlfriend suicide case: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में स्थित इंद्रपुरी बराज एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार एक बेहद दर्दनाक कारण से। शनिवार को यहां एक युवती ने प्रेमी से विवाद के बाद सोन नदी के उफनते पानी में छलांग लगा दी। यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि आम जनता के लिए भी सतर्कता और चेतना का विषय बन गई है।

प्रेम प्रसंग में तनाव, जानलेवा निर्णय

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संझौली थाना क्षेत्र की निवासी रिया सिंह का नीरज शर्मा नामक युवक से पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध था। नीरज दरिहट थाना क्षेत्र का निवासी है।

हालांकि, बीते दिनों दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी। इसे सुलझाने के उद्देश्य से रिया अपनी बुआ के घर दरिहट आई और वहीं से दोनों इंद्रपुरी बराज पहुंचे। बातचीत के दौरान किसी बात पर फिर बहस शुरू हो गई, जो इस कदर बढ़ गई कि रिया ने प्रेमी के सामने ही सोन नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस की तत्परता और तलाशी अभियान

घटना की सूचना मिलते ही इंद्रपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी नीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, डेहरी के एएसपी अतुलेश झा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।गोताखोरों को युवती की तलाश में लगाया गया है, जबकि एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को भी सूचित कर दिया गया है। अब तक युवती की बरामदगी नहीं हो पाई है।