Bihar Politics: CM नीतीश का आवास घेरने पटना पहुंचे सचिन पायलट, बिहार में राहुल गांधी और कन्हैया कुमार के मास्टर प्लान को बनाएंगे सफल

Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है....

सचिन पायलट
पटना पहुंचे सचिन पायलट- फोटो : reporter

Bihar Politics:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पटना पहुंच गए हैं। सचिन पायलट आज पटना में कन्हैया कुमार के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में सम्मलित होंगे। इसके साथ ही आज सचिन पायलट के नेतृत्व में कन्हैया कुमार के साथ करीब 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम नीतीश के आवास का घेराव करेंगे। सचिन पायलट पटना पहुंच गए  हैं और पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान भी दिया है। इस दौरान सचिन पायलट ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। 

पटना में सचिन की दहाड़

सचिन पायलट ने कहा कि, पलायन रोको नौकरी दो यह एक कांग्रेस पार्टी का नारा और यात्रा है। इसके माध्यम से प्रदेश की सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं जिस प्रकार की उथल-पुथल की सरकार चल रही है और सरकार की जो युवाओं के प्रति बेरुखी है वो जगजाहिर है। इसके लिए जो युवा कांग्रेस ने सैकड़ों किमी की यात्रा की है, जिसका आज समापन है। 

सीएम आवास का करेंगे घेराव

सचिन पायलट ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं की अनदेखी की है। बिहार सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। पेपर लीक का मामला हो या बहाली हो हमेशा धांधली हुई है। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से सरकार से जवाब मांगना चाह रही है। सरकार ने जो युवाओं के सपनों पर पानी फेरा है हमें इसका जवाब चाहिए। उन्होंने कहा कि, हम युवाओं को भरोसा दिला रहे हैं कि पूरा कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। 

Nsmch

युवाओं के साथ खड़ी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि वो यहां पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के समापन पर आएं हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमलोग लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा, सीएम आवास घेरने का काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ है राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है। हम लोग नौजवानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट