Patna Gold Rate : सागरमल ज्वेलर्स हीरे की खरीदारी पर दे रहा शानदार छूट, मेकिंग चार्ज का ऑफ़र देख रह जायेंगे हैरान

Patna Gold Rate : अक्षय तृतीया को लेकर पटना के सागरमल ज्वेलर्स में ऑफर्स की धूम मची है. सोने के गहने की मेकिंग पर चार्ज में जबरदस्त छूट दी जा रही है. वहीँ हीरे के गहने की खरीदारी पर भी ऑफर दी जा रही है...पढ़िए आगे

Patna Gold Rate : सागरमल ज्वेलर्स हीरे की खरीदारी पर दे रहा
सागरमल ज्वेलर्स में ऑफर - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : कंकड़बारा एवं अनिसाबाद स्थित सागरमल ज्वेलर्स में पटना का सबसे सस्ता सोने का ऑफर चल रहा है। सागरमल के निदेशक ने बताया कि सागरमल ज्वेलर्स पिछले 115 वर्षों से अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ खास करता है। जिसके तहत सभी ग्राहकों के लिए स्वर्ण आभूषण की बनवाई पर फ्लैट 9.99% प्रतिशत बनवाई शुल्क ली जा रही है। साथ ही हीरे के वैल्यू पर 20 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। जिसमे नियम और शर्ते लागू है।

इसके अलावे मात्र 33 प्रतिशत राशि देकर आप अपने आभूषणों की बुकिंग कर सकते है।  साथ मे 100 % (प्रतिशत) BUYBACK की गारंटी भी दी जा रही है।  

NIHER

निदेशक ने कहा की हमारा उद्देश्य सदैव अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करना है। ग्राहक मोबाइल नो: 7979708267, 9102420046, 9304187582 पर सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं। 

Nsmch