Bihar Cabinet : बिहार में बुधवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ। बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए। बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है। वहीं कैबिनेट के विस्तार के बाद आज यानी गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश के मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम और सीएम के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो कई मंत्रियों से उनका विभाग छिन सकता है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश आज ही विभागों का बंटवारा करेंगे औऱ नए मंत्री अपना पदभार संभालेंगे।
दरअसल, बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं में रीगा (सीतामढ़ी) से विधायक मोतीलाल प्रसाद हैं जो वैश्य समाज से आते हैं. सिकटी (अररिया) से भाजपा विधायक विजय मंडल हैं जो अति पिछड़ा समाज में केवट जाति से हैं. वहीं साहेबगंज से विधायक राजू सिंह भी मंत्री बनेंगे. वे राजपूत जाति से हैं. अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू को भी मंत्री बनाया जाएगा. वे कुर्मी जाति से हैं और हाल ही में पटना में कुर्मी समाज की एक बड़ी रैली की थी. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. वे भूमिहार जाति से आते हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. इसी तरह संजय सरावगी दरभंगा से विधायक हैं. वे मारवाड़ी समुदाय से हैं. सुनील कुमार भाजपा की टिकट पर बिहारशरीफ से निर्वाचित हुए थे. वे कोयरी जाति से आते हैं.
एक साल में तीसरी बार विस्तार
दरअसल, 243 सदस्यीय विधानसभा में 36 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में इसमें 30 मंत्री हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं. बिहार की एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार 15 मार्च, 2024 को हुआ था, जब 21 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसमें नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) से नौ और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 12 को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. इसके पहले 28 जनवरी, 2024 को नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ वापस चले गए थे और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके 46 दिन बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. अब करीब 13 महीने बाद फिर से नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है.
कई मंत्रियों के विभागों में कटौती
इतना ही नहीं ऐसे मंत्री जिनके पास अभी दो या उससे अधिक विभाग है उनका विभाग भी छीना जा सकता है. कई मौजूदा मंत्री कई विभागों की देखरेख करते हैं. यह संभावना है कि इनमें से कुछ विभागों को नए मंत्रियों को सौंप दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तीन विभागों का प्रबंधन करते हैं: सड़क निर्माण, खान और भूविज्ञान, और कला, संस्कृति और युवा. इसी तरह, मंत्री संतोष सुमन सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन की देखरेख करते हैं. मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा और प्रेम कुमार सहित अन्य मंत्री दो-दो विभाग संभालते हैं. इनके विभागों में कटौती की जा सकती है.
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा
इसके पहले बिहार में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच बुधवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.