Nitish Kumar: समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार का सियासी पड़ाव, विकास का करेगें मूल्यांकन, देंगे बड़ी सौगात

Nitish Kumar: समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासत के पूरे लाव-लश्कर के साथ मोतिहारी पहुंच रहे हैं।...

Samriddhi Yatra Day 2 CM Nitish Reviews Development in Motih
समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार का सियासी पड़ाव- फोटो : reporter

Nitish Kumar: समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासत के पूरे लाव-लश्कर के साथ मोतिहारी पहुंच रहे हैं। यह दौरा सिर्फ एक प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूर्वी चंपारण की धरती पर विकास, आस्था और राजनीति के त्रिवेणी संगम का संदेश है। नीतीश कुमार सबसे पहले कल्याणपुर कैंथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना समारोह में शिरकत करेंगे। यह पड़ाव साफ इशारा है कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक प्रतीकों के जरिए जनता से सीधा जुड़ाव कायम करना चाहते हैं।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे और महिला आईटीआई का निरीक्षण करेंगे। यहां टाटा द्वारा स्थापित टाटा टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कर नीतीश कुमार एक बार फिर स्किल डेवलपमेंट और युवाओं के भविष्य को अपनी सियासत के केंद्र में रखने का संकेत देंगे। यह संदेश खास तौर पर उन वर्गों के लिए है, जो रोजगार और तकनीकी शिक्षा को लेकर सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री मजुराहा स्थित धनवती नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। पुल, सड़क और कनेक्टिविटी नीतीश कुमार की राजनीति का पुराना हथियार रहा है। इस निरीक्षण के जरिए वे यह दिखाना चाहते हैं कि योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर उतर रही हैं।

दौरे का सबसे अहम सियासी पड़ाव गांधी मैदान होगा, जहां मुख्यमंत्री आम लोगों और जीविका दीदियों के साथ जन संवाद करेंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की हकीकत टटोलेंगे। यह मंच नीतीश कुमार के लिए जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने और अफसरशाही को सीधा संदेश देने का जरिया बनेगा कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

मुख्यमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम से साफ है कि यह यात्रा पूरी तरह कैल्कुलेटेड है। हेलीकॉप्टर से आगमन, मंदिर में आस्था, महिला आईटीआई में विकास, पुल निरीक्षण में इंफ्रास्ट्रक्चर और गांधी मैदान में जन संवाद हर कदम पर एक सियासी संदेश छिपा है। कुल मिलाकर मोतिहारी का यह दौरा नीतीश कुमार के लिए समृद्धि यात्रा के साथ-साथ सियासी पकड़ को मजबूत करने की अहम कड़ी साबित होने वाला है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार