LATEST NEWS

Bihar Cabinet Expansion -विभाग में कटौती किए जाने के बाद पहली बार बोले संतोष सुमन, सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी पर साफ-साफ कह दिया

Bihar Cabinet Expansion - बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद हम अध्यक्ष संतोष सुमन के विभागों में कटौती कर दी गई। बताया गया कि उनके पर कतरने के लिए यह कदम उठाया गया,लेकिन अब खुद संतोष मांझी ने इस पर अपना जवाब दे दिया है।

Bihar Cabinet Expansion -विभाग में कटौती किए जाने के बाद पहली बार बोले संतोष सुमन, सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी पर साफ-साफ कह दिया

PATNA  - बिहार सरकार में विभागों में कटौती के बाद मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पहली बार इसको लेकर चर्चा की। माना जा रहा था कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने उनके विभागों में कटौती की, उससे वह नाराज हैं। लेकिन खुद संतोष कुमार सुमन ने इन बातों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका पूरा ध्यान दलित समागम की तैयारियों पर है, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।

न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में हम के अध्यक्ष ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जितना दिया है। वह उससे संतुष्ट हैं। जीवन में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मुख्यमंत्री जिस रुप में रखेंगे, हम उसमें अपना 100 परसेंट देंगे। 

समागम की तैयारी पर बोले

इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को गांधी मैदान में होनेवाले दलित समागम को लेकर कहा कि इसमें एनडीए की सभी पार्टियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नया संदेश और एनडीए की एकजुटता का प्रतीक है। यह उन लोगों को जवाब है, जो कह रहे थे एनडीए के पास दलित वोट नहीं हैं। हमलोगों ने कहा कि हम एक समागम करते हैं, जिसमें महादलित समाज की 18 उपजातियां होगी। 

इन समाज के सभी लोगों को हमने कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया है। ताकि उनकी एकजुटता बनाई जा सके। अगर इसे एनडीए की शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है तो यह गलत है। हमलोग चुनाव के पहले एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। समागम में एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना उन्होंने जताई

लालू प्रसाद का दौर खत्म

संतोष मांझी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद का दौरा खत्म हो चुका है। उस समय कोई नेता नहीं था तो लालू जी आए थे। उन्हें दलितों का मसीहा कहा जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके शासन में ही दलितों का सबसे ज्यादा नरसंहार किया गया। इसलिए उन्हें मसीहा कहना बिल्कुल गलत होगा। 

report - vandana sharma

Editor's Picks