Bihar Politics : शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का मंत्री संतोष सुमन ने किया स्वागत, कहा लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को सीएम नीतीश के फैसले से मिली खुशी
Bihar Politics : बिहार में शिक्षक बहाली में अब डोमिसाइल नीति लागू कर दिया गया है. मंत्री संतोष सुमन ने सीएम नीतीश के इस फैसले का स्वागत किया है........पढ़िए आगे

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने के मुख्यमंत्री के निर्णय का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इसे TRE-4 से ही लागू करने से बिहार के युवाओं को अपार खुशी मिली है। मुख्यमंत्री इस निर्णय के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि इसके पहले बिहार की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री ने डोमिसाइल की घोषणा तत्काल प्रभाव से की थी। अब बिहार के बेटों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। शिक्षकों की बहाली में अब बिहार के निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
सुमन ने कहा कि शिक्षा विभाग को इस सम्बंध में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश भी दे दिया गया है। 2025 में TRE-4 तो अगले वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन भी किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निर्देश सरकार ने दिया है।
सुमन ने कहा है कि हमारे युवा ही हमारा भविष्य है। पलायन का दंश झेल रहे बिहार के युवाओं को अब बिहार में ही नौकरी और रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध होने से उनका भविष्य सवंरेगा। बिहार के युवाओं का भविष्य एनडीए की सरकार में ही सुखद व सुरक्षित है।