Sport News : पटना में द्वितीय पुष्पल पाटिल मेमोरियल इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, ओपेन माइंड्स ए बिड़ला स्कूल ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

PATNA : दानापुर स्थित डॉ. डी. वाई. पाटिल स्कूल में 12 से 13 मई 2025 के बीच द्वितीय पुष्पल पाटिल मेमोरियल इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट (छात्र एवं छात्राएँ) का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के प्रथम मैच में ओपेन माइंड्स ए बिड़ला स्कूल, दानापुर और फाउंडेशन अकादमी, बिहटा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।
इसके उपरांत सेमीफाइनल मुकाबला डॉ. डी. वाई. पाटिल स्कूल और ओपेन माइंड्स ए बिड़ला स्कूल, दानापुर के बीच खेला गया, जिसमें ओपेन बिड़ला माइंड्स स्कूल ने 38/18 के स्कोर से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का अंतिम एवं फाइनल मुकाबला लॉरेन्स बेली स्कूल और ओपेन माइंड्स ए बिड़ला स्कूल, दानापुर के बीच हुआ, जिसमें ओपेन माइंड्स ए बिड़ला स्कूल, दानापुर ने 50/32 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस टूर्नामेंट में "बेस्ट रेडर" की उपाधि आरणा नीरज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान की गई। विद्यालय प्रशासन ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।