Sheikhupura NDA Conference 20251: 'मुस्लिम और यादव जाति के लोगों को लालू प्रसाद ने ठगा', शेखपुरा एनडीए सम्मेलन में बोले उमेश सिंह कुशवाहा
Sheikhpura NDA Conference 20251: शेखपुरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमेश सिंह कुशवाहा और जनक राम ने महागठबंधन और लालू यादव पर निशाना साधा। भारी भीड़ के बीच NDA नेताओं ने नीतीश-मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

Sheikhpura NDA Conference 20251: शेखपुरा में मंगलवार (16 सितंबर 2025) को शहर के इस्लामियां हाई स्कूल मैदान में एनडीए का शेखपुरा विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया गया। कार्यकर्त्ता सम्मलेन में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के राष्ट्रीय और प्रदेश नेताओं ने भाग लिया। जिसमें कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सम्मेलन सभा को सम्बोधित करते हुए जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विपक्ष के लोग कह रहें थे कि हमारी पार्टी खत्म हो गई, हमारे नेता खत्म हो गए, लेकिन चुनाव के नतीजों ने बता दिया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार को कोई विकल्प नहीं है। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- वो लोग सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।
महागठबंधन के लोग माय समीकरण को अपनी बपौती समझते हैं। यहाँ सभा में मुस्लिम और यादव समाज के लोग भी बैठे हैं और मैं उनको कहना चाहता हूं कि लालू यादव ने आपलोग को भी ठगने का काम किया है। हमारे नेता नरेन्द्र मोदी और नितीश कुमार ने जातिगत भावना से ऊपर उठकर सबके लिए काम किया। भीड़ में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी सरकार सभी परिवार की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 10-10 दे रही है। इस पैसे से आप लोग अपना रोजगार कीजिए। इसके बाद आपको हमारी सरकार 2-2 लाख रूपये और सहायता राशि देंगी। यह रूपये आपको लौटना नहीं है। आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे मुख्यमंत्री कम कर रहे हैं ताकि आपको पैसे के लिए किसी के सामने अपना हाथ ना फैलाना पडे।
बिहार सरकार में SC-ST कल्याण मंत्री का बयान
सम्मेलन सभा में बिहार सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री सह भाजपा नेता जनक राम ने कहा कि लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में गरीबों के यह हालत थी कि सभी रोटी, कपड़ा, मकान और सड़क के लिए तरसते थे, लेकिन नितीश सरकार ने सड़क, मकान बनाए, बिजली और पानी उपलब्ध कराया। एयरपोर्ट बनवा दिए। विपक्ष द्वारा वोट चोरी करने की बात पर मंत्री जनक राम ने कहा लालू जी चुनाव नहीं लड़ सकते। आप लालू जी पूछिए की सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने आपको चुनाव लड़ने से क्यों रोक लिया। लोगों को आगे करते हुए मंत्री ने कहा कि अपनी वोट की सुरक्षा खुद करनी है कोई पैसों के लालच में अपना वोट ना लूटा दे। सभा को रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्रनाथ, हम सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, बीजेपी राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल, लोजपा आर की राष्ट्रीय महासचिव इंदु कश्यप ने भी लोगों को सम्बोधित किया। सम्मेलन सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने की।
शेखपुरा से उमेश का रिपोर्ट