Patna Police - Shoulder light से लैस हुए पटना की ट्रैफिक पुलिस, ड्यूटी पर सड़क हादसों से करेगी उनकी सुरक्षा, जानें कैसे करेगा काम

Patna Police - पटना ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। ट्रैफिक पुलिस को सोल्डर लाइट से लैस किया गया है। जो सड़क हादसे से उन्हें बचाने में मदद करेगी।

Patna Police - Shoulder light से लैस हुए पटना की ट्रैफिक पुल
ट्रैफिक पुलिस को दी गई सोल्डर लाइट- फोटो : अनिल कुमार

Patna  - राजधानी में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार पटना ट्रैफिक पुलिस तत्परता से सड़कों पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते नजर आते है। वहीं यातायात नियमों का पालन कराने और वाहनों की जांच के क्रम में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी और पुलिसकर्मी वाहनों के चपेट में आ जाते है। ऐसे में शाम के वक्त कम रौशनी में वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान कई हादसे हुए है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

इसी दुर्घटना से बचाव को लेकर पटना यातायात में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए shoulder light का वितरण पटना यातायात पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को किया है। जिससे शाम में कम रौशनी में यातायात की कमान संभालने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सड़को पर यातायात नियमित करने और वाहनों की जांच के क्रम में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

Nsmch
NIHER

ट्रैफिक एसपी ने बताया क्या होगा shoulder light से लाभ

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि यातायात को संभालने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सेहत के साथ साथ उनके जीवन की सुरक्षा भी एक अहम जिम्मेवारी है जिसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के बीच shoulder light को दिया गया है। जिससे अंधेरे में इनकी शोल्डर लाइट ब्लिंकिंग से अन्य वाहन चालकों को यातायात पुलिस की स्थिति का पता चल सके और चालक अपने वाहनों को कंट्रोल कर रोक दे।

दरअसल, पटना यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई जाती है।दिन के उजाले में आसानी से इनकी गतिविधि दिख जाती है बनिस्पत रात के वक्त ऐसे में पटना यातायात पुलिस अधीक्षक ने पटनावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस सोल्डर लाइट को रात में देखकर वाहनों को चलाएं। पटना यातायात पुलिस आपकी हिफाजत और सुगम व्यवस्था के लिए सड़को पर रात दिन तैनात रहते है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट