Land for job scam - मुझे पछतावा है कि मैंने लालू यादव के साथ काम किया... श्याम रजक का बड़ा हमला—बोले, तेजस्वी और लालू पदों का त्याग कर सजा काटें

Land for job scam - लालू यादव के पूर्व बेहद करीबी श्याम रजक ने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लालू के साथ बिताए वर्षों पर उन्हें खेद है और अब तेजस्वी को भी पद छोड़ देना चाहिए।

Land for job scam  - मुझे पछतावा है कि मैंने लालू यादव के सा

Patna - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किसी समय सबसे खास माने जाने वाले श्याम रजक ने कोर्ट के हालिया रुख के बाद अपने दिल की भड़ास निकाली। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "मुझे आज अपने आप पर पछतावा हो रहा है कि मैंने लालू यादव के साथ इतने वर्षों तक काम क्यों किया। सालों बाद आज लोगों के दिलों को तसल्ली मिली है कि न्याय हुआ है।" 

पदों के त्याग और आत्मग्लानि की सलाह

श्याम रजक ने सीधे तौर पर लालू प्रसाद यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अब उन्हें नैतिकता के आधार पर राजनीति से पूरी तरह किनारा कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव को अपने सभी पदों को त्याग देना चाहिए और स्वयं यह स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने जो गलत कर्म किए, आज उन्हें उसी की सजा मिल रही है। 

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

हमले की धार को तेजस्वी यादव की ओर मोड़ते हुए श्याम रजक ने कहा कि केवल लालू ही नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव को भी अपने पदों का मोह छोड़ देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषी होने की स्थिति में तेजस्वी को भी स्वेच्छा से सजा काटने के लिए तैयार रहना चाहिए और जनता के बीच अपनी गलती माननी चाहिए।

Report - bandana sharma