Bihar News: पटना में जदयू नेता के बेटे को बदमाशों ने धमकाया, घर के पास पिस्टल दिखाकर रोका, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Bihar News: राजधानी पटना में जदयू नेता के बेटे को बदमाशों ने पहले रोका फिर गाली-गलौज कर धमकाया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरण पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां जदयू नेता के बेटे के साथ बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने जदयू नेता के बेटे को पिस्टल दिखाकर धमकाया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जदयू नेता के बेटे के साथ दुर्व्यवहार
दरअसल, शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व विधायक व जदयू नेता छोटेलाल राय के बेटे आशुतोष राय (35) को उनके घर के पास घेर लिया। आरोप है कि बदमाश नशे की हालत में थे और उन्होंने पहले गाली-गलौज व धमकी दी। विरोध करने पर बात बढ़ गई और बदमाशों ने आशुतोष पर पिस्टल तान दी। पिस्टल देख आशुतोष और उनके ड्राइवर घबरा गए, हालांकि आरोपी धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।
दवा लेने जा रहा था तभी घटी घटना
घटना के बाद आशुतोष ने पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज कराई। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि वे शनिवार रात करीब 9:30 बजे घर से दवा लेने जा रहे थे, तभी नेहरू नगर रोड नंबर-5 के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। किसी तरह जान बचाकर वे वहां से निकलने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की सिंह उर्फ बिक्की कुमार (40) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पिता सिविल कोर्ट में हैं वकील
बता दें कि, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पितंबरपुर का रहने वाला है और वर्तमान में नेहरू नगर चंचल अपार्टमेंट, रोड नंबर-3 में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पाटलिपुत्र और बुद्धा कॉलोनी थाने में लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि आरोपी के पिता सिविल कोर्ट में वकील हैं। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक आशुतोष राय के आवेदन के आधार पर और दूसरी पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट के तहत। मामले की जांच जारी है।