पटना में रफ्तार का कहर मासूम को अज्ञात वाहन ने रौदा मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

राजधानी की सडको पर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में चिरैयाटांड़ पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया नतीजतन एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 6-7 साल के मासूम की मौत हो गई

पटना में रफ्तार का कहर मासूम को अज्ञात वाहन ने रौदा मौत,परिज
पटना में रफ्तार का कहर मासूम को अज्ञात वाहन ने रौदा मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: राजधानी की सडको पर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में चिरैयाटांड़ पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया नतीजतन एक अज्ञात वाहन की ठोकर से  6-7 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान आयुष रजक, पिता सतीश रजक के रूप में हुई है, जो शकुंतला कमेटी हॉल के पास का रहने वाला था।

हादसे के बाद रोते बिलखते परिजनों ने बाताया कि घटना के वक्त आयुष अपनी दादी के घर नाला रोड साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने  किया प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है।घटनास्थल पर आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में पुलिसकर्मी जुटे हैं। जक्कनपुर और कंकड़बाग थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। परिजन अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की भी मांग की है।