Bihar News: सृजन घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व डीएम बीरेन्द्र यादव समेत आठ पर आरोप तय, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Bihar News: सृजन घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पूर्व डीएम बीरेन्द्र यादव पर आरोप तय हो गया है। इसके साथ ही सीबीआई कोर्ट में ट्रायल शुरु हो गई है।

Srijan scam case
Srijan scam case- फोटो : social media

Bihar News: सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार को 36.99 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले के एक मामले की सुनवाई औपचारिक रूप से शुरू हो गई। विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने भागलपुर के तत्कालीन डीएम और वर्तमान में कृषि विभाग के विशेष सचिव बीरेन्द्र प्रसाद यादव के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए।

26 अगस्त को अगली सुनवाई

अदालत में पेशी के दौरान आरोप पढ़कर सुनाए गए, जिनसे उन्होंने इनकार किया। अब मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त 2025 को होगी। जिसमें सीबीआई को अभियोजन गवाह पेश करने का निर्देश दिया गया है। यह मामला वर्ष 2014 से 2017 के बीच भागलपुर में मुख्यमंत्री विकास योजना की ₹36,99,33,548 की राशि को सृजन महिला विकास समिति के खाते में अवैध रूप से ट्रांसफर करने से जुड़ा है। 

सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई

जांच में सामने आया कि दो सरकारी बैंक खातों से चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से करोड़ों रुपये स्थानांतरित किए गए थे। आरोपियों में मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया, विश्वनाथ दत्ता, नवीन कुमार राय, एनवी राजू, ज्ञानेन्द्र कुमार, बंशीधर झा, सरिता झा, सुबा लक्ष्मी प्रसाद और तत्कालीन डीएम बीरेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हैं। सीबीआई इस मामले में अब तक तीन चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिनमें तीसरी चार्जशीट में बीरेन्द्र प्रसाद यादव को आरोपी बनाया गया। अदालत अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है।