पूर्णिया में शुरू हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स बालक खेलकूद प्रतियोगिता , 300 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

State level athletics in Purnia
State level athletics in Purnia- फोटो : news4nation

Bihar News : पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स बालक खेलकूद प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आगाज़ हो गया है। इस प्रतियोगिता में राज्य के 9 प्रमंडलों से 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 


कई विधाओं में हो रही रोमांचक प्रतिस्पर्धा 

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के बीच निम्नलिखित स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो सहित अन्य कई एथलेटिक्स विधाएं शामिल हैं।


नेशनल प्रतियोगिता में मिलेगा मौका

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी और कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।


प्रतिभागियों में उत्साह

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि राज्य स्तर पर सफलता मिलने से उनका मनोबल बढ़ा है और अब वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रतियोगिता के चलते पूर्णिया का खेल परिसर उत्साह और ऊर्जा से भर गया है, और युवा एथलीटों में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।

अंकित की रिपोर्ट