Chandan Mishra Murder Case: तौसीफ ने चंदन की हत्या के बाद उसे हिलाकर कंफर्म किया, वीडियो बनाया, फिर भागा, गैंगस्टर हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
Chandan Mishra Murder Case: तौसीफ बादशाह ने चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद उसे हिला-डुलाकर देखा कि गैंगस्टर की मौत हुई है या नहीं, सबूत के लिए वीडियो भी बनाया फिर मौके से फरार हुआ...

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद मुख्य शूटर तौसीफ ने चंदन को हिला कर कंफर्म किया कि वो मरा है या नहीं। फिर उसने अपने फोन से वीडियो बनाया और जब उसे लगा कि चंदन की मौत हो गई है तो वो मौके से फरार हो गया। इसका खुलासा खुद तौसीफ ने की है। मालूम हो कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें साफ देखा गया था कि 5 शूटर चंदन मिश्रा के वार्ड में घुस रहे हैं और गोली मारने के बाद एक बाद एक 4 शूटर निकल कर भागते हैं तो वहीं तौसीफ थोड़ी देर रुक कर आराम से कमरे के बाहर आता है। मात्र 20 सकेंड में अपराधियों घटना को अंजाम दिया था।
गोली मारा फिर हिला डुलाकर कंफर्म किया
बता दें कि, पारस अस्पताल के कमरा नंबर 209 में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के मामले में गिरफ्तार तौसीफ रजा उर्फ बादशाह से पूछताछ पूरी हो गई है। 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर रहे तौसीफ को शुक्रवार को बेउर जेल वापस भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान तौसीफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिनके आधार पर पटना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ वारदात वाले दिन यानी 17 जुलाई को सबसे पहले चंदन मिश्रा के कमरे में घुसता दिखा था। उसने स्वीकार किया है कि चंदन को गोली मारने के बाद उसने उसे हिला-डुलाकर देखा कि वह जीवित है या नहीं। इसके बाद अपने मोबाइल से मृत अवस्था की वीडियो बनाई और फिर मौके से भाग गया।
दो शूटर अब भी फरार
हालांकि, तौसीफ ने अपने मोबाइल से सभी डेटा डिलीट कर दिए हैं। पुलिस ने उसके तीन मोबाइल फोन गया जिले में उसकी बहन के घर से बरामद किए हैं। इन सभी मोबाइलों को फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा जाएगा। जहां से डिलीटेड डेटा की रिकवरी की जाएगी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो शूटर मोनू और निलेश अब भी फरार हैं। पटना पुलिस की विशेष टीम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। तौसीफ की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोबाइल, सिम कार्ड और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी बरामद कर ली हैं। हालांकि, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल अब तक बरामद नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि शूटरों के पास 6–7 पिस्तौल थीं। जिनकी बरामदगी के लिए बक्सर सहित अन्य जिलों में छापेमारी जारी है।
अब आरा जेल में बंद अभिषेक से होगी पूछताछ
तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद आरा के बिहिया में एक पुलिस मुठभेड़ हुई थी। जिसमें बलवंत सिंह और रविरंजन सिंह घायल हुए थे और अभिषेक कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। घायल दोनों अपराधियों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है जबकि अभिषेक भोजपुर जेल में बंद है। पटना पुलिस अब अभिषेक को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक चंदन मिश्रा की हत्या में लाइनर की भूमिका में था।
शेरू सिंह ने दी थी हत्या की सुपारी
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पुरुलिया जेल में रची गई थी। यहां बंद बक्सर का कुख्यात शेरू सिंह और आरोपी नीशु के बीच पहले बेउर जेल में दोस्ती हुई थी। शेरू ने नीशु को वैशाली में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का भरोसा दिलाया था। बदले में चंदन मिश्रा की हत्या करवाने की मांग की थी। इसके बाद नीशु ने अपने मौसेरे भाई तौसीफ से संपर्क किया और वारदात को अंजाम दिलवाया। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बदले शेरू सिंह ने सभी शूटरों को 5–5 लाख रुपये देने की बात कही थी। फिलहाल तौसीफ को बेउर जेल की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। अन्य आरोपी नीशु, हर्ष और भीम को भी अलग-अलग सेल में बंद किया गया है।
जल्द हो सकते हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। मोबाइल डेटा रिकवरी, शूटरों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के साथ-साथ इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई हो रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी कई खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।