तेज प्रताप के बीजेपी में शामिल होने पर विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान, डिप्टी सीएम के घर लालू के लाल ने खाया दही-चूड़ा
तेज प्रताप यादव का जहां विजय सिन्हा ने गर्म जोशी से स्वागत किया. वहीं भाजपा में तेज प्रताप यादव के आने के सवाल पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि साकारात्मक उर्जा के साथ हमलोग काम करेंगे.
Tej Pratap Yadav : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा ऐलान किया. विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के दही-चूड़ा भोज में बिहार की सियासत के कई दिग्गज शामिल हुए. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मिलकर दीप प्रज्वल्लित कर दही-चूड़ा भोज का शुभारंभ किया, वहीं सबके आकर्षण का केंद्र तेज प्रताप यादव बने.
तेज प्रताप यादव का जहां विजय सिन्हा ने गर्म जोशी से स्वागत किया. वहीं भाजपा में तेज प्रताप यादव के आने के सवाल पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि साकारात्मक उर्जा के साथ हमलोग काम करेंगे. सब मिलकर बिहार को बुलंदी पर पहुंचाएंगे. ऐसे में सब मिलकर' बिहार को आगे बढ़ाने के बयान को तेज प्रताप को लेकर माना जा रहा संकेत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या होगा.
दरअसल, तेज प्रताप यादव की तस्वीर एक लड़की के साथ वायरल होने के बाद उन्हें लालू यादव ने पार्टी (राजद) और परिवार से अलग कर दिया था. तेज प्रताप ने विधानसभा चुनाव में अपनी अलग पार्टी का गठन कर किया लेकिन चुनाव हार गए. इस दौरान उनके और तेजस्वी यादव के बीच तल्खी बढने के संकेत भी दिखे. वहीं अब तेज प्रताप यादव भी मकर संक्रांति का दही-चूड़ा भोज दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बिहार के कई बड़े नेताओं को न्योता दिया था. इसमें खासकर उनकी एनडीए नेताओं को निमंत्रित करने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. अब तेज प्रताप के विजय सिन्हा के यहां जाने और 'जल्द ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या होगा' बोलना माना जा रहा है कि भाजपा में तेज प्रताप शामिल हो सकते हैं.

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 3 एम० स्ट्रेंड रोड, पटना में आयोजित मकर संक्रांति कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विजय सिन्हा के यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ही शामिल हुए।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक दूसरे को तिलकुट खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दे.
