Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किया निष्कासित, सामने आई बड़ी वजह, जानिए पूरी खबर

Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने द्वारा नियुक्ति किए गए यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार रेणु को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव की बड़ी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar Politics:  जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि, "हमारे द्वारा नियुक्त वर्तमान यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार रेणु द्वारा एक पुलिस अधिकारी से काम कराने के नाम पर झूठ बोलकर रूपये लिया गया है। संतोष कुमार रेणु द्वारा किया गया यह घिनौना अपराध अक्षम्य है। इसलिए हम संतोष कुमार रेणु को तत्काल प्रभाव से यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से निष्कासित करते हैं"।

पुलिस अधिकारियों से झूठ बोलकर लेता था पैसे 

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलल राय ने बताया कि "जनशक्ति  जनता दल ने अपने केंद्रीय अनुशासन समिति ‌द्वारा किए जांच में पार्टी के राष्ट्रीय प्रक्कता संतोष कुमार रेणु द्वारा झूठ बोलकर एक पुलिस अधिकारी से रुपये लिए जाने का घिनौना और अक्षम्य अपराध करने की बात समिति के समक्ष आई है। इसलिए केंद्रीय अनुशासन समिति के निर्णय के आधार पर संतोष कुमार रेणु को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अन्य सभी पदों से निष्कासित किया जाता है"। 

जांच में सही साबित हुए सभी आरोप 

जानकारी अनुसार तेज प्रताप यादव के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर कई आरोप लगे थे जो जांच में सही साबित हुए हैं। जिसके बाद पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, बिशेश्वर राय जी बी.एम.पी(18) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। बिशेश्वर राय  बेहद ही नेकदिल और सज्जन व्यक्ति हैं। लेकिन हमारे ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु द्वारा बिशेश्वर राय से बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रूपये लेने का बेहद ही घिनौना अपराध किया गया है। जो किसी भी परिस्थिति में क्षमा योग्य नहीं है।

पार्टी के सभी पदों से किया निष्कासित 

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि, इसके अलावे अन्य लोगों से भी काम करवाने के नाम पर झूठ बोलकर संतोष कुमार रेणु द्वारा रूपये लिए जाने की शिकायतें सामने आई है। इसलिए पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति द्वारा संतोष कुमार रेणु के इस पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से निष्कासित करती है।

यादव समाज से आते हैं संतोष कुमार रेणु 

संतोष कुमार रेणु "यादव" समाज से आते हैं और यादव समाज के लोगों के साथ भी झूठ बोलकर, काम करवाने के नाम पर पैसा लेता है। इसके लिए हमारे "यादव" समाज के लोग और खासकर हमारे युवा भाई कभी इसे माफ नहीं करेंगे। इसलिए हम अपने यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी संतोष कुमार रेणु को निष्कासित करते हैं।