तेज प्रताप यादव ने पहले माँ राबड़ी देवी को दी जन्मदिन की बधाई, फिर इस्कॉन में लिया आशीर्वाद, ऐसे मनाया नव वर्ष

तेज प्रताप यादव भी वर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल में करते हुए भगवान के चरणों में मत्था टेका। मंदिर में उन्होंने कुछ समय तक भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav - फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav : नव वर्ष के अवसर पर राजद प्रमुख लालू यादव की बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर भावविभोर होकर झूमते नजर आए। नए साल के पहले दिन इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें देखने को मिलीं और भक्तों ने नव वर्ष की मंगलकामना के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया।


तेज प्रताप यादव भी वर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल में करते हुए भगवान के चरणों में मत्था टेका। मंदिर में उन्होंने कुछ समय तक भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि हाल के समय में तेज प्रताप यादव का पारिवारिक और राजनीतिक जीवन तनावपूर्ण रहा है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद वे कुछ समय तक सक्रिय राजनीति से दूर दिखे, लेकिन अब लगातार धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी बढ़ी है। इसे राजनीतिक तौर पर उनकी दोबारा सक्रियता के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने अपना अलग राजनीतिक दल भी बनाया है।


वहीं 1 जनवरी को ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज 67वां जन्मदिन है। लालू यादव के बड़े बेटे, पार्टी और परिवार से निकाले गए राष्ट्रीय जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने भी अपनी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। तेज प्रताप ने अपनी माँ राबड़ी देवी के लिए भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की है। माँ के साथ कई तस्वीरों को भी तेजप्रताप ने साझा किया है। 


जन्मदिन मुबारक हो माँ...

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि, "जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं - गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है"।


आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा 

उन्होंने आगे लिखा कि, "आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मज़बूत बनी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे माँ को भेजते हैं। और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।" 


तेज प्रताप का छलका दर्द 

तेज प्रताप यादव ने अपनी माँ के लिए भावुक करने वाली पोस्ट की है। गौरतलब हो कि, तेज प्रताप यादव को उनकी कथित तौर पर गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निकाल दिया था। तब से ही तेज प्रताप यादव अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। हालांकि उन्होंने आज अपनी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। राबड़ी देवी भी कई बार तेज प्रताप को लेकर भावुक नजर आई हैं। तेजप्रताप का राबड़ी देवी के साथ सबसे मजबूत रिश्ता बचपन से ही रहा है।