Bihar Politics: सीएम नीतीश के बाद अब लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग, घर से निकाले गए बेटे तेजप्रताप ने पिता के लिए खोला मोर्चा
Bihar Politics: सीएम नीतीश के बाद अब लालू यादव के भी भारत रत्न की मांग की गई है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि,“हम प्रधानमंत्री से अपने पिता आदरणीय लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं। हम एड़ी चोटी का जोर लगा कर उनके विचारों को जन जन तक फै
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों भारत रत्न को लेकर सियासी दावे ठोके जा रहे हैं। जदयू के बड़े नेता केसी त्यागी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की। वहीं दूसरी ओर अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए भारत रत्न की देने की मांग की गई है। यह मांग पार्टी के कोई नेता या कार्यकर्ता नहीं बल्कि लालू यादव के बड़े लाल और पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने की है।
तेज प्रताप की मांग
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरीके से जदयू के लोगों ने नीतीश जी के लिए भारत रत्न का मांग किया है, उसी तरीके से हम भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं।

लालू यादव को मिले भारत रत्न
तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लोग जनशक्ति जनता दल समाजिक न्याय को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमलोग एड़ी चोटी का जोर लगा कर उनके बताए हुए विचारों को लोगों को जन जन तक फैलाने का काम करेंगे। उसके प्रति लोगों का झुकाव भी कराएंगे और जागरुक भी करेंगे। इसलिए हम मांग करते हैं कि भारत रत्न लालू यादव को भी मिलना चाहिए।

दोनों भाई को मिले भारत रत्न
एक अन्य बयान में तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह मिलना चाहिए, तो उन्हें दें लेकिन कहा जाता है कि हमारे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे रहे हैं, तो दोनों भाइयों को यह मिलना चाहिए। जन शक्ति जनता दल की मांग है कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए।" वहीं तेज प्रताप यादव ने यह भी दावा किया है कि जहां जहां चुनाव होगा वहां वहां उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। यूपी, बंगाल, दिल्ली, केरल सहित जिस भी राज्य में जो भी चुनाव होगा वो चुनाव जनशक्ति जनता दल लड़ेगी।