Bihar Politics: RJD MLA को भेजे जेल, तेजप्रताप यादव ने महुआ विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

Bihar Politics: राजद विधायक मुकेश रौशन के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश और पीएम मोदी से मांग की है कि महुआ विधायक को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए..पढ़िए आगे..

तेज प्रताप यादव
तेजप्रताप यादव करेंगे आंदोलन - फोटो : social media

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा के दौरान पीएम मोदी की माँ को गाली दी गई है। वहीं अब इस मामले में जहां एक और राजनीति गरमाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजद विधायक को सीएम नीतीश जल्द से जल्द जेल भेजे और राजद विधायक जेल नहीं जाते हैं तो फिर उनकी पार्टी आंदोलन करेगी।  

माँ का अपमान बर्दाश्त नहीं 

दरअसल, प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर आक्रोश तेज हो गया है। वहीं अब इस मामले में तेजप्रताप यादव भी कड़ी प्रतिक्रिया दिए हैं। तेज प्रताप ने कहा कि, किसी भी मां का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और जो भी ऐसे कथित बयान देगा उस पर कड़ी कार्रवाई हो-एफआईआर दर्ज कर तुरंत जेल भेजा जाए।

तेज प्रताप की पीएम मोदी और सीएम नीतीश से मांग

तेज प्रताप ने कहा कि, हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं माँ माँ ही होती है। माँ वह होती है जो अपने संतान को जन्म देती है और नौ महीने गर्भ में रखती है। जो लोग माँ का अपमान करने का काम कर रहे हैं, उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। हम केंद्र और राज्य सरकार से यही मांग करते हैं। 

राजद विधायक को भेजा जाए जेल 

उन्होंने आगे कहा कि पहले राहुल गांधी की रैली और अब तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग होने के आरोप लगे हैं। जिन लोगों ने मंच पर ऐसी बातें कही, उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई हुई और क्या होगी इस बारे में स्पष्टीकरण दी जाए। तेज प्रताप ने आगे कहा कि यदि केंद्र अथवा बिहार सरकार शिकायत के अनुसार तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो फिर उनकी जनशक्ति जनता दल पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजद के महुआ विधायक को जेल भेजा जाए।