Operation Sindoor: तेज प्रताप यादव करेंगे पाकिस्तान पर हमला ! पीएम मोदी से फिर मांगी इजाजत, कह दी बड़ी बात...

Operation Sindoor: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने देश के लिए जान भी देने को तैयार हैं। वो पाकिस्तान पर हमला करने के लिए भी खुद को तैयार रखे हैं। उन्होंने एक बार फिर ट्विट कर पीएम से इजाजत मांगी है।

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी इजाजत- फोटो : social media

Operation Sindoor: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी से लगातार अपील कर रहे हैं कि उन्हें जंग के लिए भेजा जाए। तेज प्रताप पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन ट्विट कर पीएम मोदी से इजाजत मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी प्रबल इच्छा ही है कि वो दुश्मनों के नापाक इरादे को नेस्तनाबूत करें। तेज प्रताप यादव ने ये भी कहा है कि अगर उनकी जान भी चली जाएगी तो वह सौभाग्यशाली होंगे। 

पीएम मोदी से की अपील

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर पायलट की वर्दी में विमान बैठे हुए अपनी तस्वीर को साझा किया है। तेज प्रताप ने ट्विट कर लिखा है कि, "माननीय प्रधानमंत्री जी,वन्दे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ।"

शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि,"सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूँ। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए।  देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूँगा"। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों में तनाव जारी है। जिसके बाद से ही तेज प्रताप यादव पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे इजाजत मांग रहे हैं। 

Nsmch

जान देने को तैयार तेज प्रताप 

बीते दिन भी तेज प्रताप यादव ने ट्विट कर लिखा कि, "पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा। जय हिंद..।" तेज प्रताप यादव लगातार इस बात को सामने  रख रहे हैं कि अगर देश के लिए उनकी जान भी चली जाएगी तो वो खुद को सौभाग्यशाली समझेंगे।