Bihar Politics: दिल्ली में सामने आए तेजस्वी-तेजप्रताप, इशारों में हुई बात, गुस्से में लाल दिखे लालू के बड़े लाल

Bihar Politics:

Bihar Politics: दिल्ली में सामने आए तेजस्वी-तेजप्रताप, इशारो

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है। लालू परिवार के लिए शुक्रवार का दिन मुश्किलों से भरा रहा। लालू यादव सहित 41 लोगों पर लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय हो गया है। कोर्ट ने 41 लोगों पर आरोप तय और 52 लोगों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लालू परिवार को सशरीर उपस्थित होने का समन दिया था। ऐसे में सुनवाई के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पहुंचे। वहीं लालू यादव और राबड़ी देवी विजुअल माध्यम से कोर्ट रुम से जुड़े। इस दौरान महीनों बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव आमने सामने आए। 

आमने सामने आए तेजस्वी तेज प्रताप 

इस दौरान दोनों भाइयों का आमना सामना हुआ। तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच लंबी बातचीत या कैमरे के सामने कोई बातें नहीं हुई लेकिन तेजस्वी ने इशारों में बड़े भाई तेज प्रताप से उनका हालचाल पूछा। इस दौरान तेज प्रताप यादव गुस्से में लाल दिखें। दरअसल, कोर्ट में जब तेजस्वी और तेज प्रताप एक साथ पहुंचे तो दोनों का सामना हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया। तेजस्वी यादव के साथ उनके प्रिय मित्र संजय यादव भी मौजूद थे। तेजस्वी जहां जाते हैं उनके साथ संजय यादव जरुर होते हैं। 

तेजस्वी ने किया इशारा 

तो हुआ यूं कि तेजस्वी यादव मीसा भारती, संजय यादव और अपने वकीलों के साथ लिफ्ट से पहुंचे..इसी रास्ते से तेज प्रताप यादव अपने वकील के साथ लिफ्ट के पास पहुंचे। लिफ्ट में तेजस्वी थे। जिन्हें देख तेज प्रताप यादव और उनके समर्थकों साइड हो गए वहीं जब तेजस्वी लिफ्ट से बाहर आए तो अपने बड़े भाई से इशारों में हालचाल पूछा और आगे बढ़ गए। तेज प्रताप यादव इस दौरान गुस्से में दिखे। कहीं ना कहीं उनका गुस्सा संजय यादव को लेकर हो सकता है। तेज प्रताप यादव लगातार संजय यादव के खिलाफ बयान देते रहते हैं हालांकि कभी उन्होंने सार्वजनिक रुप से संजय यादव का नाम लेकर हमला नहीं बोला है। अकसर वो जयचंद कह कर संबोधित करते हैं और राजनीतिक जानकारों की मानें तो संजय यादव को ही तेज प्रताप जयचंद कहते हैं। 

पटना एयरपोर्ट पर भी हुआ था आमना सामना 

ज्ञात हो कि हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जब सभी नेता चुनावी प्रचार में जुटे थे तो पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का आमना सामना हुआ था। इस दौरान भी तेज प्रताप यादव के चेहरे पर गुस्सा और भावुक कर देने वाला भाव था। दोनों के आमने सामने आना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। तब तेज प्रताप के चर्चित यूट्यूबर के साथ थे और कुछ खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान तेजस्वी भी पहुंच गए और यूट्यूबर से पूछा कि भाइया शॉपिंग करा रहे हैं क्या? इस वाक्या के बाद आज तेजस्वी और तेज प्रताप का आमना सामना हुआ। बता दें कि तेज प्रताप यादव को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने 6 सालों के लिए पार्टी और परिवार से निकाल दिया है।