PATNA - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचते ही दिया बड़ा बयान कहा नीतीश कुमार इस बार आखरी बार ही मंत्रिमंडल विस्तार कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने ठीक-ठाक नहीं होगा इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार करना पड़ा हालांकि उनका अंदरूनी मामला है इस पर ज्यादा बोलना नहीं है लेकिन नीतीश कुमार आखिरी बार ही विस्तार कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि यह लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं हम जब से 17 महीने रहे हमने मुद्दे पर बात किया उससे वह काम संभव करवाया जो असंभव कहते थे। 17 महीने में सरकारी नौकरी भी मिली। मानदेय भी बढ़ाया गया। आईटी पॉलिसी भी बनाई। इस बार जनता ने तय कर लिया है कि 20 साल हो गया, एक ही टेप रिकॉर्डर नीतीश कुमार हर बार मंच से बजाते हैं, जनता अब ऊब चुकी है इस बार इसे नहीं सुनना है।
निशांत ने जेडीयू और भाजपा के लोगों से डिमांड किया कि उनके पिता को ही मुख्यमंत्री घोषित किया जाए जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा हमारी एक सीमा है हम इस पर ज्यादा नहीं कुछ बोल सकते। निशांत हमारे भाई हैं लेकिन निशांत को राजनीति में आने से रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के लोग मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं। ताकि वह राजनीति में ना आए। शरद यादव की जो पार्टी है वह खत्म करके संघी अपने पास सभी को रख लें।
नीतीश कुमार को लाडला कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा - पहले प्रधानमंत्री ने ही कुछ दिन पहले नीतीश कुमार के सदन के वक्तव्य पर उनका सिर झुक गया था और आज लाडले हो गए। नीतीश कुमार पहले खाली खींचते थे लेकिन आजकल पैर पकड़ रहे हैं।
REPORT - RANJAN KUMAR