Bihar Politics: लापता तेजस्वी का मिला पता! विदेश दौरे से वापसी, दिल्ली में बड़ी बैठक, इस दिन आएंगे पटना
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश दौरे से लौट रहे हैं। तेजस्वी जल्द ही पटना आने वाले हैं। इसके पहले तेजस्वी दिल्ली में राजद नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। तेजस्वी लालू यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। जानकारी अनुसार तेजस्वी विदेश यात्रा से भारत लौट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यानी 4 जनवरी को तेजस्वी दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। साथ ही वो राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात भी कर सकते हैं। लालू यादव भी फिलहाल दिल्ली में ही हैं। करीब एक महीने के बाद तेजस्वी स्वदेश लौट रहे हैं।
इस दिन आएंगे पटना
दरअसल, सूत्रों के अनुसार, उनके रविवार 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचने की संभावना है। दिल्ली पहुंचने के बाद वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। एक-दो दिन राजधानी में रुकने के बाद उनके पटना लौटने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव 5 या 6 जनवरी को पटना आ सकते हैं। हालांकि, उनकी यात्रा को लेकर राजद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
लालू यादव से करेंगे मुलाकात
दिल्ली प्रवास के दौरान तेजस्वी अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं। लालू प्रसाद यादव पिछले महीने आंख के ऑपरेशन के बाद से दिल्ली में ही हैं। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बीते लगभग एक महीने से परिवार के साथ विदेश यात्रा पर थे। पिछले साल संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों से काफी हद तक दूरी बनाए हुए हैं। वे 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे, लेकिन 3 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में नजर नहीं आए। इसके बाद से वे लगातार सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहे।
विदेश दौरे से लौटे तेजस्वी
इसी बीच यह चर्चा तेज हो गई कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव और बच्चों के साथ विदेश घूमने गए हैं। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उनके यूरोप टूर पर जाने का दावा भी किया था। हालांकि, पार्टी के अन्य नेता इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहने से बचते रहे। वहीं अब एक बार फिर तेजस्वी बिहार की राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। आज ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी ने बीजेपी नेता पर बड़ा हमला बोला। बीजेपी नेता के द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर किए गए आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी यादव का गुस्सा फूटा है।
लापता तेजस्वी का मिला पता!
इधर, बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव के लापता होने को लेकर पोस्टर जारी कर रखी थी। बीजेपी के द्वारा लगातार तेजस्वी को लापता बताकर लापता ही तलाश लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे थे। हाल में बीजेपी ने अपने सोशल साइट पर तेजस्वी को लेकर पोस्ट कर लिखा कि,"बीता साल जारी है तलाश"। नाम तेजस्वी यादव उम्र-36 साल, पहचान-चारा घोटाला के दोषी लालू के छोटे पुत्र। जिसके बाद बीजेपी ने पोस्टर में लिखा था कि, चिठ्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौन सा देश कहां तुम चले गए। वहीं अब संकेत मिल रहा है कि तेजस्वी एक बार फिर बिहार में सक्रिय होने वाले हैं।